नई दिल्ली। साउथ इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड में अपने दमदार अभिनय से लोहा मनवाने वाले एक्टर आर माधवन (R Madhwan) आज अपना 50 वां जन्मदिन सेलीब्रेट कर रहे हैं। आर माधवन(R Madhwan films) का नाम उन एक्टर में शुमार है जिन्होंने सिनेमाजगत को कई शानदार फिल्में दी हैं। जिसमें की 'थ्री इडिएट्स', 'रहना है तेरे दिल में', 'रंग दे बसंती', 'रामजी लंदनवाले', 'तनु वेड्स मनु' जैसी फिल्मों में सुपरहिट रहीं हैं। लेकिन इतनी सुपरहिट फिल्म देने वाला यह कलाकार कभी एक्टिंग में नहीं आना चाहता था। और इस बात का खुलासा माधवन ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था।
साल 2000 में फिल्म 'अलाईपाउथी' से उन्होंने साउथ इंडस्ट्री में एंट्री ली, जो सुपरहिट साबित हुई और बतौर एक्टर माधवन का करियर चल निकला। 8 सालों के रिलेशनशिप के बाद माधवन ने अपनी ही स्टूडेंट सरिता से 1999 में तमिल रीति-रिवाजों से शादी की थी। माधवन ने फिल्म इंडस्ट्री में नाम कमाने से पहले ही सरिता संग ब्याह रचा लिया था।ही
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2yQLJ4h
No comments: