test

हाथों में चाय लिए सेट पर Sunny Leone को इंटीमेट सीन्स करते हुए घूरते हैं लोग, शूट करने में होती है बड़ी दिक्कत

नई दिल्ली। जैसा कि हम सब जानते हैं कि अभिनेत्री सनी लियोन ( Sunny Leone ) बॉलीवुड इंडस्ट्री में आने से पहले एक पोर्न स्टार ( Porn Star ) थीं। इंडस्ट्री में इस वजह से भी सनी को काफी दिक्कतों ( Sunny Faced Lot of Problems ) का सामना करना पड़ा। लेकिन समय के साथ-साथ सनी इंडस्ट्री में अपना मुकाम पाने में कामयाब हो गई। आज वह सिनेमा जगत में एक एक्ट्रेस ( Actress And Dancer ) और बेहतरीन डांसर के रूप में जानी जाती है। इन दिनों कोरोनावायरस ( Coronavirus ) की वजह से देशभर में लॉकडाउन ( Lockdown ) जारी है। फिल्मों की शूटिंग को भी महामारी की वजह से रोक दिया है। लेकिन स्टार्स सोशल मीडिया ( Social Media ) पर खूब एक्टिव हैं। इस बीच सनी लियोन ने घर से ही दिए एक इंटरव्यू में अपनी जिंदगी की कुछ ऐसी बातें बताईं जिसे सुन सभी चौंक गए।

सनी ने फिल्मों के दौरान इंटीमेट सीन ( sunny intimate scenes ) की शूटिंग को लेकर अपनी बात रखी। उन्होंने बताया कि जब भी किसी फिल्म में इंटीमेट सीन को शूट करना होता है तो वहां सेट पर करीबन 100 से ज्यादा लोग भी मौजूद होते थे। ऐसे में जब आपको 50 लोग घूर ( To stare sunny ) रहे होते हैं तो ऐसे सीन देना और मुश्किल हो जाता है। हाथों में चाय लिए लोगों को देखकर वह यही सोचती थीं कि आखिर वह क्यों खड़े हैं। सनी ने यह भी बताया कि यदि वह सिनेमा इंडस्ट्री ( Cinema Industry ) में ना होती तो वह आज मैकडोनाल्ड ( mac donald ) के लिए काम रही होतीं।

सनी लियोन ने 'जिस्म 2' ( Jism 2 ) से बॉलीवुड में डेब्यू ( Bollywood Debut ) किया था। जिसमें वह एक्टर रणदीप हुड्डा ( Randeep Hooda ) और अरूणोदय सिंह ( Arunoday Singh ) नज़र आईं थीं। इस फिल्म में भी उन्होंने कई बोल्ड ( Sunny Bold And Intimate Scenes ) और इंटीमेन सीन्स दिए थे। सनी इंडिया के पॉपुलर गेम शो बिग बॉस ( Bigg Boss ) में भी नज़र बतौर कंटेस्टेंट दिखाई दी थी। सनी की जिंदगी पर आधारित उनकी फिल्म 2018 में करणजीत कौर ( karanjeet kaur ) रिलीज़ हुई थी। जिसमें उनका पोर्न स्टार ( Porn Star To Bollywood Industry Journey ) बनने से भारतीय अभिनेत्री बनने का सफर दिखाया गया। सनी को बेबी डॉल ( Baby Doll ), चार बोलत वोडका ( chaar bottle vodka ) और मैं सुपरगर्ल फॉर्म चाइन ( supergirl from china ) जैसे सुपरहिट गानों की वजह से भी जाना जाता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2XL6gQg
हाथों में चाय लिए सेट पर Sunny Leone को इंटीमेट सीन्स करते हुए घूरते हैं लोग, शूट करने में होती है बड़ी दिक्कत हाथों में चाय लिए सेट पर Sunny Leone को इंटीमेट सीन्स करते हुए घूरते हैं लोग, शूट करने में होती है बड़ी दिक्कत Reviewed by N on June 01, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.