इस सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है। जिसके माध्यम से उन्होंने अपने पिता कि एक अच्छी सीख को शेयर किया है। जिसमें लिखा है, 'मन का हो तो अच्छा, मन का ना हो तो ज्यादा अच्छा..।'
बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन को यह सीख उनके पिता स्वर्गीय डॉ हरिवंश राय बच्चन ने उस समय दी थी जब बिग बी जिंदगी के एक विचलित मोड़ से गुजर रहे थे । पहले उन्हें इस सीख का मतलब समझ नहीं आया कि 'जो मन का ना हो तो ज्यादा अच्छा कैसे हो सकता है' इस पर उनके पिता ने उन्हें समझाया कि 'अगर तुम्हारे मन का नहीं हो रहा है, तो वह ईश्वर के मन का हो रहा है और ईश्वर हमेशा तुम्हारा अच्छा ही चाहेगा। इसलिए यह ज्यादा अच्छा है।'
अमिताभ बच्चन ने अपने बाबूजी को याद करते हुए इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने फोटो के साथ बाबूजी किया सीख शेयर की है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/315OcDL
Big b news: अमिताभ ने शेयर की पिता की सीख, बोले मन का हो तो अच्छा, ना हो तो ज्यादा अच्छा
Reviewed by N
on
June 20, 2020
Rating:
No comments: