बिहार में रिलीज़ हुई Salman Khan की फिल्म तो सिनेमाघर के सामने आत्मदाह कर लूंगा- प्रदेश अध्यक्ष हिंदू महासभा
नई दिल्ली। महज 34 साल की उम्र में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत ( Sushant Singh Rajput Death ) का गम पूरे देश को सता रहा है। सोशल मीडिया ( Social Media ) पर उनके चाहने वालों लगातार उनकी तस्वीरों और वीडियोज ( Sushant Vidoe Photos ) को शेयर उनकी मौत पर शोक व्यक्त कर रहे हैं। सुशांत का सुसाइड केस ( Sushant Suicide Case ) को लेकर जांच पड़ताल जारी हो चुकी है। इस पूरे ही मामले में बॉलीवुड इंडस्ट्री ( Bollywood Industry ) के कई जानी-मानी हस्तियों के नाम केस दर्ज है। जिसमें एकता कपूर ( Ekta Kapoor ), सलमान खान ( Salman Khan ), संजय लीला भंसाली ( Sanjay Leela Bansali ), और करण जौहर ( Karan Johar ) का नाम शामिल है। इस बीच पूरी फिल्म इंडस्ट्री में नेपोटिज्म ( Nepostism ) का मुद्दा भी उठ खड़ा हुआ है। सुशांत के जिम्मेदार ठहराए जा रहे सलमान खान और करण जौहर के खिलाफ बिहार ( Bihar ) के पटना ( Patna ) में प्रदर्शन जारी है।
प्रदर्शन कर रहे अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष सह बिहार प्रदेश के युवा जदयू नेता सम्राट ने कहा कि 'अगर बिहार में किसी भी सिनेमा हॉल में सलमान खान या फिर उन सभी लोगो को की फिल्मों लगी जो सुशांत के सुसाइड मामले में शामिल हैं तो वह खुद को सिनेमा हॉल के सामने खुद को आग लगा देंगे।' बता दें बीते दिन पटना में स्थित सलमान खान ( Salman Khan Showroom ) के शो रूम बीइंग ह्यूमन ( Being Human ) में लोगों ने खूब तोड़ फोड़ की थी। साथ ही सड़को पर उतरकर करण जौहर और सलमान खान के पुतलों में भी आग लगाई गई थी।
बता दें सुशांत सुसाइड केस ( Sushant Singh Suicide Case ) में पटना के वकील सुधीर कुमार ओझा ( Lawyer Sudhir Kumar Ojha ) ने केस फाइल करते हुए आरोप लगाए हैं कि सुशांत इंड्स्ट्री में नंबर वन पर थे लेकिन बिहार से होने के नाते उन्हें हमेशा छोटा दिखाया जाता था। फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े लोगों ने उन पर बैन लगा दिया था। उनके सामने ऐसी स्थिति बनाई गई जिसकी वजह से वह डिप्रेशन में चले गए और उन्होंने आत्महत्या जैसा कदम उठाने पर मजबूर होना पड़ा। सुशांत के सुसाइड को लेकर पुलिस ने कड़ी जांच पड़ताल शुरू कर दी है। बीते दिन सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवार्ती ( Rhea Chakraborty ) से पुलिस ने 11 घंटे पूछताछ की।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/30WasQh
No comments: