test

बॉलीवुड में छाया मातम, एक और दिग्गज हस्ती की मौत, पैसे-पैसे के लिए थे मोहताज ‌

कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन के बीच 29 अप्रैल से बॉलीवुड में मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है एक के बाद एक अब तक पिछले 36 दिनों में 20 बॉलीवुड सेलिब्रिटीज इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं। अब राज कपूर की फिल्म 'बूट पॉलिश' 1954 में सहायक कैमरामैन के तौर पर काम कर चुके बैद्यनाथ बसाक ( baidyanath basak ) का 96 साल की उम्र में निधन हो गया।

Baidyanath basak died at 96

उनके पोते राकेश बसाक ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। बैद्यनाथ बसाक की माली हालत ऐसी थी कि वह आर्थिक संकट से जूझ रहे थे। बीते कई वर्षो से अपने परिवार के साथ बसाक किराए के घर में रहने पर मजबूर थे। वह बीते कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। राकेश ने बताया कि 4 दिन पहले लकवा मार जाने की वजह की वजह से उनका एक हाथ और एक पैर बेकार हो गया था।

 

Baidyanath basak died at 96

राकेश ने बताया कि बीमारी के बाद भी कोरोना की वजह से उन्हें किसी अस्पताल में भर्ती नहीं कराया जा सका था। बसाक ने मनोज कुमार की फिल्म 'हरियाली और रास्ता' और 'कितने दूर कितने पास' में भी कैमरामैन के तौर पर काम किया था।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2MBnj1L
बॉलीवुड में छाया मातम, एक और दिग्गज हस्ती की मौत, पैसे-पैसे के लिए थे मोहताज ‌ बॉलीवुड में छाया मातम, एक और दिग्गज हस्ती की मौत, पैसे-पैसे के लिए थे मोहताज ‌ Reviewed by N on June 06, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.