test

बॉलीवुड की भ्रष्ट प्रथाओं पर फिल्म बनाई जा सकती है: अभय देओल

मुंबई। अभिनेता अभय देओल ( Abhay Deol ) ने बॉलीवुड पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि फिल्म उद्योग में प्रचलित भ्रष्ट आचरण के बारे में कोई भी फिल्म बना सकता है।

गौरतलब है कि हाल ही में अभय ने नेपोटिज्म को लेकर अपनी बात कही थी। एक्टर ने कहा कि वे इस पर बहुत पहले से बोल रहे थे। हालांकि उस समय अन्य सेलेब्स ने उनको सपोर्ट नहीं किया। उनका कहना है कि उस समय अकेले चीखने का मतलब नहीं था। लेकिन अब जब सुशांत के जाने से बहस फिर छिड़ी है तो लोग सामने आ रहे हैं। साथ ही अभय ने अवॉर्ड समारोहों की भी पोल खोली। उन्होंने कहा कि जब 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' को नॉमिनेट किया गया तो ऋतिक और कैटरीना को लीड बताया गया और मुझे और फरहान को सपोर्टिंग कलाकार। फरहान को इससे कोई दिक्कत नहीं थी, लेकिन मैं सहमत नहीं था। इसलिए अवॉर्ड कार्यक्रमों में जाना बंद कर दिया।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Nx3pFG
बॉलीवुड की भ्रष्ट प्रथाओं पर फिल्म बनाई जा सकती है: अभय देओल बॉलीवुड की भ्रष्ट प्रथाओं पर फिल्म बनाई जा सकती है: अभय देओल Reviewed by N on June 26, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.