नई दिल्ली। माता-पिता के बिना एक बच्चे का जीवन पूरी तरह से अधूरा होता है लेकिन आज 24 घंटे चलने वाली जिंदगी के बीच बेहद कम समय मिल पाता है जब बच्चें अपने माता-पिता संग बैठकर अपनी दिल की बात कह सके लेकिन मदर्स डे ( Mother's Day ) और फादर्स डे ( Father's Day ) यह एक ऐसे खास मौके होते हैं जब बच्चें वह उन्हें स्पेशल फील ( Special Feel ) करवा सकते हैं। आज फादर्स डे ( Happy father's day ) है। इस खास मौके पर आज सभी अपने पिता के लिए खास मैसेज ( Special message ) के जरिए उन्हें विश कर रहे हैं। 'फादर्स डे' पर बॉलीवुड की दिग्गज हस्तियों ने भी अपने पिता को खास अंदाज में विश किया है। इस बीच सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan ) ने भी अपने पिता हरिवंश राय बच्चन ( Harivansh Rai Bachchan ) को याद किया।
अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम ( Amitabh Bachchan Instagram ) पर दूसरी तस्वीर भी पोस्ट की है। जिसमें वह हूबहू पिता के जैसे बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। तस्वीर में आप देखेंगे कि हरिवंश राय बच्चन एक कुर्सी पर बैठकर कुछ लिखते हुए नज़र आ रहे हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में वह खुद भी पिता को कॉपी करते हुए कुर्सी पर बैठ लिखते हुए नज़र आ रहे हैं। कैप्शन में उन्होंने लिखा है-'हमें पढ़ाओ न... रिश्तों की कोई और किताब...पढ़ी हैं पूज्य बाबूजी के चेहरे की... झुर्रियाँ हम ने...!!' वैसे तो अक्सर अमिताभ थ्रोबैक तस्वीरें को शेयर करते ही रहते हैं। उनकी इस तस्वीर को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2V5HhXb
No comments: