नई दिल्ली | आज यानी 21 जून को सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में फादर्स डे (International Father’s Day) मनाया जा रहा है। कुछ सेलेब्स अपने बच्चों को लेकर पहली बार पिता बनने की खुशी जाहिर कर रहे हैं तो कुछ उनसे दूर होकर मिस कर रहे हैं। इसी कड़ी में बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने भी अपने बच्चों को याद किया है। देश में लॉकडाउन के चलते संजय (Sanjay Dutt family in Dubai) अपने परिवार से दूर हैं। उन्होंने वीडियो में बताया था कि अपनी पत्नी मान्यता और बच्चों को बहुत मिस (Sanjay Dutt missed children) कर रहे हैं। दरअसल, संजय दत्त की पत्नी और बच्चे लॉकडाउन के चलते दुबई में फंसे हुए हैं जबकि वो खुद मुंबई में हैं। अब फादर्स के मौके पर संजय (Sanjay Dutt Father’s Day) को अपने बच्चों की याद सता रही है जिसको लेकर उन्होंने मैसेज (Sanjay Dutt message for children) लिखा है।
अगर मान्यता दत्त (Sanjay wife Manyata Dutt) की बात करें तो उन्होंने संजय की तारीफ करते हुए कहा कि भले ही हम दूर हों लेकिन वो हमेशा सबका ख्याल रखते हैं। वीडियो कॉल के जरिए वो हमसे कनेक्ट रहते हैं और हमारे खाने का भी ध्यान रखते हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2BvYhif
No comments: