नई दिल्ली। लॉकडाउन के दौरान कंगना रनौत की बहन रंगोली (Rangoli’s new home)नें अपने नए घर का गृहप्रवेश काफी साधारण तरीके से किया था। अब वो अपने पति के साथ कुछ ही दिन पहले नए घर में शिफ्ट हो चुकी है। जिससे अधुरे कामों को पूरा किया जा सके। उनके घर के डिजाइन का काम कंगना (Kangana Ranaut Design New Home) पर सौपा गया था कंगना ने अपनी पसंदानुसार एस घर को डिजाइन करवाया है।
घर में आने से पहले कंगना ने पृथ्वी की आरती उतारी। पृथ्वी अपनी नानी के साथ अपना गृह प्रवेश करते नज़र आए। कुछ समय पहले रंगोली ने एक वीडियो शेयर किया था जहां कंगना उनका घर सजाती दिख रही थीं और अब समझ आया कि ये सारी तैयारी हो रही थी नन्हें पृथ्वी के गृह प्रवेश के लिए।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2XSXGio
Kangana Ranaut ने आलीशान घर में भांजे पृथ्वी का किया गृह प्रवेश, वायरल हुए तस्वीरें
Reviewed by N
on
June 02, 2020
Rating:
No comments: