लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों के कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं। कई बॉलीवुड स्टार्स प्रवासी मजदूरों की मदद को आगे भी आए। हाल ही एक ऐसा ही मार्मिक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें एक छोटा बच्चा रेलवे स्टेशन पर अपनी मृत मां को जगाने की कोशिश कर रहा था। अब शाहरुख खान उस बच्चे की मदद को आगे आए हैं।
एनजीओ के जरिए करेंगे मदद
शाहरुख खान अपने एनजीओ मीर फाउंडेशन के जरिए जरूरमंदों की मदद करते हैं। वे इसके जरिए इस बच्चे की मदद भी कर रहे हैं। उन्होंने अब एक ऐसे बच्चे की मदद की है, जो वायरल वीडियो में अपनी मृत मां के पास बैठ उसे जगाने की कोशिश कर रहा था। शाहरुख और उनके एनजीओ ने इस बच्चे को ढूंढने में मदद करने वालों का शुक्रिया भी अदा किया।
सबका दिल चीर दिया वीडियो ने
बच्चे के दादा-दादी के साथ फोटो शेयर करके फाउंडेशनन की ओर से कहा गया-'फाउंडेशन उन सभी का शुक्रगुज़ार है, जिन्होंने इस बच्चे तक पहुंचने में हमारी मदद की। अपनी मां को जगाने की कोशिश करने वाले वीडियो ने हम सब का दिल चीर दिया था। अब हम उसे सपोर्ट कर रहे हैं और वो अपने दादा की देखभाल में है।'
शाहरुख ने भी किया ट्वीट
यह वीडियो मुज़फ्फरपुर रेलवे स्टेशन का था। शाहरुख ने भी इसको लेकर ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, 'छोटे-से बच्चे को लेकर हमारे सम्पर्क में आने वाले सभी का शुक्रिया। हम सब दुआ करते हैं कि भगवान उसे अपने पैरेंट की दुर्भाग्यपूर्ण क्षति से निपटने की ताकत दे। मुझे मालूम है कैसा लगता है। हमारा प्यार और सपोर्ट तुम्हारे साथ है बच्चे।'
पश्चिम बंगाल में भी की पीड़ितों की मदद
किंग खान कोलकाता नाइट राइटर्स, रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और रेड चिलीज वीएफएक्स के ज़रिए भी लगातार कोविड—19 की लड़ाई में मदद कर रहे हैं। हाल ही उन्होंने अम्फान तूफान के बाद पश्चिम बंगाल में भी प्रभावितों की मदद की।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3gK9iwH
No comments: