test

क्रिटिक Komal Nahta ने Sushant पर बनाया वीडियो, गुस्से में Manoj Bajpayee बोल-'जब जनाजा निकलता है'

नई दिल्ली। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के देहांत ( Sushant Singh Rajput Death ) को नौ दिन हो चुके हैं। लेकिन आज भी उनके चाहने वालों के आंसू थम नहीं रहे हैं। सोशल मीडिया ( Social Media ) पर लगातार उनके फैंस उन्हें याद उनके लिए इमोशनल पोस्ट ( Emotional Post ) कर रही हैं। जहां पहले लोग सोच रहे थे कि सुशांत की मौत डिप्रेशन ( Depression ) से हुई है तो अब इसका कारण नेपोटिज्म ( Nepotism ) बताया जा रहा है। जिसके बाद से बॉलीवुड के कई सेलेब्स पर गंभीर आरोपों के चलते केस दर्ज हो चुका है। ऐसे में बॉलीवुड की तरफ से कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। अब इस मामले में फिल्म क्रिटिक कोमल नाहटा (Komal Nahta) ने सुशांत सिंह और उनकी रिलेशनशिप को लेकर एक और वीडियो शेयर किया है। जिसे देख सोशल मीडिया पर हंगामा होने लगा है।

यह देख अभिनेता बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी ( Manoj Bajpayee ) खुद को रोक नहीं पाए और उन्होंने ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा- 'कोमल जब जनाजा निकलता है तो हम सब हाथ जोड़ कर उसकी आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हैं। अब आप कम से कम शांत तो रह ही सकते हैं...बस कीजिए..अब बस'। बता दें कि मनोज बाजपेयी ने सुशांत के साथ 'सोनचिड़‍िया' ( Sonchiriya ) फिल्म में काम किया है। वहीं, सुशांत सिंह राजपूत के साथ 'काई पो चे' ( kai po che ) में काम कर चुके अमित साध ( Amit Sadh ) ने कोमल नाहाटा पर निशाना साधते हुए लिखा- 'बंद करो अब इसे...थोड़ी तो मर्यादा रखें...मैं हाथ जोड़ कर प्रार्थना करता हूं...बेरहम लोग'।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2BufUPB
क्रिटिक Komal Nahta ने Sushant पर बनाया वीडियो, गुस्से में Manoj Bajpayee बोल-'जब जनाजा निकलता है' क्रिटिक Komal Nahta ने Sushant पर बनाया वीडियो, गुस्से में Manoj Bajpayee बोल-'जब जनाजा निकलता है' Reviewed by N on June 23, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.