डायरेक्टर Rohit Shetty ने मुंबई पुलिस की मदद के लिए फिर बढ़ाए कदम, कमिश्नर ने ट्वीट कर कहा -'धन्यवाद'
नई दिल्ली। कोरोनावायरस ( Coronavirus ) ने पूरी दुनिया के कई देशों हिला कर रख दिया है। कई महीनों से लोग घरों में रहकर वायरस से अपनी सुरक्षा कर रहे हैं। लेकिन इस महामारी का सबसे ज्यादा बुरा असर सिनेमा जगत ( Film Industy ) पर भी देखने को मिल रहा है। देश में बड़ी ही तेजी से कोरोनावायरस बढ़ता ( Speard Corornavirus ) जा रहा है। जिसकी वजह से करीबन तीन महीने से ना ही किसी तरह की शूटिंग शुरू हुई है और ना ही कोई नई फिल्म रिलीज़ हुई हैं। जिससे साफ दिखाई दे रहा है कि फिल्म इंडस्ट्री को काफी नुकसान हो रहा है। लेकिन बावजूद इसके कई बॉलीवुड स्टार्स इस मुश्किल समय में आगे आकर लोगों की मदद कर रहे हैं। इस बीच कोरोना वॉरियर्स की मदद के लिए आगे आए रोहित शेट्टी एक बार फिर से मुंबई पुलिस ( Helping Mumbai Police ) की हेल्प करने के लिए अपने कदम बढ़ाते हुए नज़र आए।
बॉलीवुड डायरेक्टर रोहित शेट्टी ( Director Rohit Shetty ) ने कोविड-19 में लगातार काम रही पुलिसकर्मियों की परेशानियों को समझते हुए उनके लिए 17 कमरों ( Arrange Room For Police ) का बंदोबस्त कर दिया है। जी हां, रोहित की माने तो पुलिसकर्मी ड्यूटी से घर के बजाए इन कमरों में जा सकते हैं। जिससे संक्रमण फैलने का डर नहीं होगा। साथ ही उनकी और उनके परिवार की सुरक्षा बनी रहेगी। पुलिसकर्मियों की मदद करने के लिए जुहू पुलिस थाने ( Juhu Police Stastion ) के सीनिरयर इंस्पेक्टर, पंढरीनाथ ववहल ( Pandharinath Wavhal ) ने एक ट्वीट लिखा है। ट्वीट में उन्होंने रोहित का शुक्रिया अदा करते हुए कहा है कि 'इस कठिन समय में मदद करने के लिए धन्यवाद। दो महीनों के लिए 17 कमरों की पुलिसकर्मियों को देने से वह और उनका परिवार भी कोरोनावायरस संक्रमण से पूरी तरह से सुरक्षित रहेंगे। साथ ही वह निश्चित रूप से अपना काम कर पाएंगे। देश के प्रति लगाव और निष्ठा के लिए रोहित को उन्होंने धन्यवाद भी कहा।'
आपको बता दें इससे पहले भी रोहित कोरोना वॉरियर्स ( Corona warrior ) के लिए आठ होटलों के कमरे बुक करवा चुके हैं। जहां उन्होंने मुंबई पुलिसकर्मियों की देख-रेख की पूरी तरह से इंतजाम करवाए थे। ताकि उन्हें किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो। वहीं अभिनेता सोनू सूद ( Sonu Sood ) भी कोरोनावायरस से लोगों की मदद करने में लगे हुए हैं। वह अभी तक हज़ारों प्रवासी मजदूरों ( Migrant Workers ) को घर पहुंचा चुके हैं। इस कठिन समय में सभी कलाकार हर तरह की सहायता करने के ए आगे आ रहे हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/36YD78h
No comments: