test

भाई Salman के खिलाफ उठ रही आवाज़ों के बीच Arbaaz Khan ने तोड़ी चुप्पी, फैंस की सोच को बताया 'नेगेटिव'

नई दिल्ली। 'एमएस धोनी' ( M.S Dhoni ) और 'छिछोरे' ( Chichore ) जैसी सुपरहिट फिल्म देने वाले शानदार अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ( Sushant Singh Rajput Suicide ) ने फांसी लगाकर खुदखुशी कर ली। सुशांत के महज 34 साल में यूं चले जाने से वह पूरा देश शोक में डूबा हुआ है। सुशांत बेशक दुनिया को अलविदा कह गए हों लेकिन वह अपने कई सारे बड़े सवाल छोड़ गए हैं। सुशांत की देहांत के बाद से ही बॉलीवुड की बड़ी हस्तियों के नाम सामने आए हैं। जिन्हें उनकी मौत का जिम्मेदार माना जा रहा है। जिसमें से एक नाम बॉलीवुड में भाईजान के नाम से चर्चित सलमान खान ( Salman Khan ) का भी है। सोशल मीडिया पर लगातार सलमान के खिलाफ आवाज़े उठ रही हैं। उन पर नेपोटिज्म ( Nepotism ) को सपोर्ट करने के आऱोप लगते जा रहा हैं। उनकी फिल्मों को बैन करने की बात कही जारी हैं। वहीं अब अपने भाई के बचाब में अरबाज़ खान ( Arbaaz Khan ) कूद पड़े हैं। उन्होंने सोशल मीडिया सलमान का पक्ष लेते हुए एक पोस्ट शेयर किया।

सुशांत के देहांत के बाद से छठे दिन सलमान खान ने अपने खिलाफ हो रहे प्रदर्शन के खिलाफ एक ट्वीट ( Salman Khan tweet ) किया था। जिसमें में उन्होंने कहा था 'मैं अपने सभी फैंस से निवेदन करता हूं कि वे सुशांत के फैंस के साथ खड़े रहें और गलत भाषा का उपयोग न करें। भावनाओं को समझने की कोशिश करें। इस मुश्किल समय में सुशांत के परिवार का सहारा बने। किसी अपने का चले जाना, बहुत दुख देने वाला होता है। अपने इस ट्वीट के बाद से सलमान अब ट्रोल होने लगे हैं। आपको बता दें सलमान खान के खिलाफ पटना ( Case file in patna against salman khan ) में केस दर्ज हो चुका है। साथ ही पटना में प्रदर्शनकारियों ने उनकी फिल्म को पटना में रिलीज़ होने से माना किया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3dn1huK
भाई Salman के खिलाफ उठ रही आवाज़ों के बीच Arbaaz Khan ने तोड़ी चुप्पी, फैंस की सोच को बताया 'नेगेटिव' भाई Salman के खिलाफ उठ रही आवाज़ों के बीच Arbaaz Khan ने तोड़ी चुप्पी, फैंस की सोच को बताया 'नेगेटिव' Reviewed by N on June 22, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.