नई दिल्ली। मुम्बई में लॉकडाउन(Lockdown) में फंसे हज़ारों प्रवासी मजदूरों (migrant laborers) को अलग-अलग राज्यों में उनके गंतव्य तक भेजने पर एक्टर सोनू सूद की जमकर तारीफ हो रही है, बसों से घर भेजने के बाद सोनू सूद(Sonu Sood visited the railway station) मजदूरों को रविवार को ट्रेन से उनके गंतव्य तक भेजने के लिए खुद ठाणे स्टेशन पहुंचे।
इसके अलावा सोनू सूद ने ट्वीट के जरिए भी ये जानकारी दी है कि, "मुम्बई से रवाना होनेवाले श्रमिक को स्पेशल ट्रेनों से हम रवाना कर रहे हैं। जो लोग मुंबई से यूपी जाना चाहते है वो हमसे सपर्क करें ।"
सोनू सूद ने शुक्रवार को केरल स्थित एर्नाकुलम में फंसी उड़ीसा की 177 लड़कियों को विशेष विमान से भुवनेश्वर तक एयर लिफ्ट कराया गया था। लड़कियों को एयर लिफ्ट कराने के लिए लिए बेंगलुरू से एक विशेष विमान कोच्चि लाया गया था।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3gKSSEf
Sonu Sood अब ट्रेन से कर रहे है मजदूरों को रवाना, यूपी जाने के लिए एक्टर ने किया ये इंतजाम
Reviewed by N
on
June 02, 2020
Rating:
No comments: