बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन की बायोग्राफिकल फिल्म शकुंतला देवी अगले माह डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। फिल्म में विद्या बालन गणितज्ञ शकुंतला देवी का किरदार निभाएगी। अनु मेनन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में जीशू सेन गुप्ता, सान्या मल्होत्रा मुख्य किरदारों में नजर आएंगे।
जानकारी के अनुसार अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की फिल्म 'गुलाबो सिताबो' के तुरंत बाद शकुंतला देवी रिलीज होनी थी ।।लेकिन अमेज़न प्राइम वीडियो ने इसकी डेट बढ़ाकर 30 जुलाई कर दी है। ताकि गुलाबो सिताबो पर कोई असर ना पड़े। वहीं पिछले साल दिसंबर में विद्या बालन ने भी 8 मई को शकुंतला देवी की रिलीज डेट बताई थी। लेकिन कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन के कारण सब कुछ थम गया। क्योंकि अब फिल्में थियेटरों में रिलीज नहीं हो पा रही है। इस कारण ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जा रहा है
आपको बता दें कि अमेजन प्राइम वीडियो में फिल्म शकुंतला देवी की रिलीज डेट पोस्टपोन कर दि गई । इस फिल्म को 30 जुलाई को रिलीज किया जाएगा । शकुंतला देवी एक मानव कंप्यूटर के रूप में पहचानी जाती है। जिसका मुख्य किरदार अब विद्या बालन निभाएंगी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2B4DaU7
No comments: