'सुपुर्द ए खाक' हुए सिंगर 'Wajid Khan', वर्सोवा के कब्रिस्तान में एक्टर 'Irrfan Khan' के पास मिली जगह
नई दिल्ली। साल 2020 ने कई चमकते हुए सितारों को छीन लिया है। सिनेमा जगत से एक के बाद एक हो रही मौतों से सभी लोग हैरान और परेशान हैं। वहीं अब म्यूजिक कंपोजर और सिंगर वाजिद खान ( Wajid Khan Died ) का बीती रात निधन हो गया है। काफी लंबे समय से वाजिद किडनी ( Struggling with kidney disease ) की बीमारी से लड़ रहे थे। लेकिन कल हार्ट अटैक (Death due to heart attack ) की वजह से उन्होंने अंतिम सांस ली। वाजिद की मौत को लेकर यह खबरें भी सामने आ रही हैं कि उनका कोरोनावायरस ( Coronavirus ) का टेस्ट भी कराया गया था। जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव ( Report Positive ) पाई गई थी। जिसेक बाद उनके परिवार वालों ने इस बात को पूरी तरह से खारिज़ कर दिया है।
वाजिद खान ( Wajid Khan ) को मुंबई के वर्सोवा स्थित मुस्लिम कब्रिस्तान ( Muslim Cemetery in Versova ) में दफना दिया गया है। बता दें वाजिद को जिस कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया है। सामने आई तस्वीरों में उनका पूरा परिवार फूटफूट कर रोता हुआ दिखाई दिया। बता दें जिस कब्रिस्तान में वाजिद को दफनाया गया है उसी जगह पर अभिनेता इरफान खान ( Irrfan Khan ) को भी दफनाया गया था। खबरों की मानें तो कहा जा रहा है कि वाजिद और इरफान ( Wajid And Irrfan ) की कब्र एक-दूसरे के काफी पास है। इरफान खान की मौत की खबर भी यूं ही अचानक से मिली थी। जिसे सुन सभी हैरान हो गए थे। बॉलीवुड के लिए यह एक मुश्किल की घड़ी है।
कोरोनावायरस ( Coronavirus ) से देशभर में लॉकडाउन ( Lockdown ) जारी है। ऐसे में वाजिद के अंतिम संस्कार ( Wajid's funeral ) में कुछ ही लोगों शामिल हो पाए। उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए उनके परिवार वाले और उनके कुछ खास दोस्त आए थे। सामने आई तस्वीरों में वाजिद के भाई साजिद खान ( Wajid Brother's Sajid Khan ) दिखाई दिए। वाजिद के देहांत ने पूरे परिवार को पूरी तरह से तोड़ कर रख दिया है। बता दें कुछ समय पहले बॉलीवुड के प्रसिद्ध ज्योतिषी बेजान दारूवाला ( Astrologer Bejan Daruwalla ) का भी निधन हो गया है। वह वेंटीलेटर सपोर्ट ( Bejan Daruwalla Ventilator support ) पर थे। उनकी उम्र 90 वर्ष ( 90's Bejan Daruwalla ) थी। उनकी मौत को लेकर कहा जा रहा था कि वह कोरोनावायरस ( Coronavirus ) से संक्रमित थे। जिसके बाद उनके बेटे ने इस बात का पूरी तरह से खंडन किया था।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/36OVfBj
No comments: