Wajid Khan ने अस्पताल में गाया था सलमान का गाना, भाई साजिद खान के लिए गा रहे हुड़-हुड़ दबंग, Video Viral
नई दिल्ली | बॉलीवुड की मशहूर म्यूजिक कंपोजर जोड़ी साजिद-वाजिद (Music Composer Wajid Khan) अब टूट चुकी है। 31 मई की रात को वाजिद खान का हार्ट अटैक (Wajid Khan Died) के चलते मुंबई में निधन हो गया। वाजिद खान की मौत खबर सामने आने के बाद पूरा बॉलीवुड गम में डूबा हुआ है। सेलेब्स और फैंस सोशल मीडिया के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। वहीं इसी बीच वाजिद खान का अस्पताल से एक वीडियो (Wajid Khan Video) सामने आया है जिसमें वो मुस्कुराते हुए फिल्म दबंग का गाना हुड़-हुड़ दबंग गा (Wajid Khan Sings Hudd Hudd Dabangg) रहे हैं। ये वीडियो खूब देखा जा रहा है, वाजिद को जाने पर हर कोई उनकी मुस्कुराहट की बात कर रहा है। जो इस वायरल वीडियो में भी साफ दिखाई दे रही है कि वो हर वक्त अपने आसपास हंसी बिखेरते रहते थे।
वाजिद खान का ये वीडियो विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट किया है। इसमें वो अस्पताल के बेड पर बैठे हुए हैं और बीमार (Wajid Khan hospital video) नजर आ रहे हैं। वाजिद का ये वीडियो (Wajid Khan Viral Video) पुराना है शायद पहले जब वो अपना इलाज करा रहे थे। वीडियो में वो सलमान की फिल्म दबंग का गाना हुड़ हुड़ दबंग अपने भाई साजिद खान के लिए गा (Wajid Khan Sings for Sajid Khan) रहे हैं। वाजिद के बगल में कोई दूसरी पेशेंट भी उनका गाना सुनते हुए मुस्कुरा रही हैं। वाजिद हमेशा खुश रहने वाले इंसान थे ये उनके वीडियो से भी साफ झलक रहा है।
बता दें कि वाजिद खान लंबे समय से किडनी इंफेक्शन (Sajid Khan Kidney Infection) ग्रस्त थे। साल 2018 में भी उन्हें हार्ट अटैक आया था, उसके बाद उनका किडनी ट्रांसप्लान्टेशन भी हुआ था। सुत्रों के मुताबिक, वाजिद खान का शरीर किडनी इंफेक्शन के कारण काफी कमजोर हो चुका था जिसके चलते वो कोरोना वायरस (Coronavirus) से भी संक्रमित थे। वहीं जाने से पहले उन्होंने सलमान खान के दोनों गाने प्यार करोना (Pyaar Karona) और भाई भाई (Salman Khan Bhai Bhai) भी कंपोज किए थे। खास बात ये है कि वाजिद खान ने अपने भाई साजिद खान के साथ करियर (Salman Khan Career) की शुरुआत भी सलमान खान की फिल्म प्यार किया तो डरना क्या है से की थी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2ZUVv0n
No comments: