test

अस्पताल से Amitabh Bachchan ने अपने शुभचिंतको को कही बड़ी बात, ट्वीट हो रहा वायरल

नई दिल्ली | बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन और उनके घर के तीन सदस्यों के कोरोना संक्रमित पाए जाने (Amitabh Bachchan corona positive) के बाद लगातार उनके ठीक होने की दुआएं की जा रही हैं। नानावटी अस्पताल में एडमिट अमिताभ का (Amitabh Bachchan admitted in Nanavati Hospital) खास ध्यान रखा जा रहा है। फैंस उनकी सेहत को लेकर काफी चिंतित हैं। स्पेशल डॉक्टर्स की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है। अमिताभ ने सोशल मीडिया पर अपनी सक्रियता कम नहीं की है। वो लगातार ट्वीट और ब्लॉग लिख रहे (Amitabh Bachchan daily routine) हैं। फैंस के बीच अपना अपडेट देने की भी (Amitabh Bachchan health update) बात उन्होंने कही थी। पिछले दिनों उन्होंने आधी रात को अस्पताल से ट्वीट किया था। अब एक बार फिर उन्होंने रात में बेहद भावुक होकर ट्वीट (Amitabh Bachchan emotional tweet) किया है।

इससे पहले बिग बी ने भगवान विट्ठल को याद किया (Amitabh Bachchan remembered God Vitthal) था। उन्होंने ट्वीट करते हुए खुद को ईश्वर के चरणों में समर्पित किया था। भगवान विट्ठल और रुक्मिणी की तस्वीर पोस्ट कर उन्होंने खुद को समर्पित किया। वहीं अमिताभ पहले भी फैंस और डॉक्टर्स को शुक्रिया अदा कर चुके (Amitabh Bachchan thanked to doctors and fans) हैं। उन्होंने कहा डॉक्टर्स को भगवान का रूप बताया था।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2ZC7UWm
अस्पताल से Amitabh Bachchan ने अपने शुभचिंतको को कही बड़ी बात, ट्वीट हो रहा वायरल अस्पताल से Amitabh Bachchan ने अपने शुभचिंतको को कही बड़ी बात, ट्वीट हो रहा वायरल Reviewed by N on July 17, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.