test

Sushant Singh Rajput सुसाइड केस पर आया नया मोड़, एक्टर के मनोचिकित्सक से पूछताछ करने पहुंची बांद्रा पुलिस

नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत(Sushant Singh Rajput) की मौत के हुए 1 महिना से ज्यादा का वक्त बीत चुका है। लेकिन अभी तक सुशांत की मौत(sushant singh rajput police investigation) के कारणों की गुत्थी सुलझ नही पाई है। मुंबई पुलिस तेजी से इससे जुड़े लोगों से सुराग जोड़ने की कोशिश में लगी हुई है। सुशांत से जुड़े लोगों की पूछताछ करने के बाद अब पुलिस (Sushant Singh Rajput's Psychiatrist's Statement to Police)अब एक अन्य मनोचिकित्सक का बयान दर्ज करने के लिए पहुचीं है जो एक्टर का इलाज कर रहे थे।

बता दें की लगातार सुशांत के सुसाइड केस ( Voice Raise For Sushant CBI Inquiry ) में सीबीआई की मांग के लिए आवाज़ उठ रही है। इसके लिए ना केवल फैस बल्कि बॉलिवुड के स्टार्स से लेकर राजनीति के बड़े बड़े नेता आगे आए है। महाभारत की एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद रूपा गांगुली ( Rupa Ganguli Also want CBI Inquiry) ने भी सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या की सीबीआई जांच की मांग की थी। अब रूपा गांगुली ने कहा कि- 'रिया चक्रवर्ती ( Rhea Chakraborty take good decision ) का ये अच्छा फैसला है कि वह इस मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रही हैं। रिया चक्रवर्ती को एक लेटर सीएम उद्धव ठाकरे ( Reha Chakraborty should also write a letter to CM Uddhav Thackeray ) को भी लिखना चाहिए।' बता दें सुशांत बेशक आज इस दुनिया में नहीं लेकिन वह अपने पीछे कई राज छोड़ गए हैं। हर कोई यही जानना चाहता है कि आखिर सुशांत के ऐसा क्या हुआ कि उन्हें खुदखुशी जैसा बड़ा कदम उठाना पड़ा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2OzsJLG
Sushant Singh Rajput सुसाइड केस पर आया नया मोड़, एक्टर के मनोचिकित्सक से पूछताछ करने पहुंची बांद्रा पुलिस Sushant Singh Rajput सुसाइड केस पर आया नया मोड़, एक्टर के मनोचिकित्सक से पूछताछ करने पहुंची बांद्रा पुलिस Reviewed by N on July 17, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.