Deepika से लेकर Sonam Kapoor चेहरे पर चमक लाने के लिए करती है ये काम, जानिए अभिनेत्रियों की दमकती त्वचा का राज
नई दिल्ली। कोरोना महामारी(coronavirus) के दौर में एक्ट्रेस को कई तरह के टैलेन्ट दिखाने का मौका मिला। कुछ एक्ट्रेस ने खाना बनाना सीखा तो कुछ पेंटिग पर अपनी महारत हासिल करते नजर आई। हर एक्ट्रेस(bollywood celebs are keeping fitness in lockdown) अपने टैलेन्ट को उभारने के लिए कुछ ना कुछ नया करते दिखीं। हालांकि इनके बीच सबसे खास बात यह देखने को मिली, कि पार्लर बंद होने के बाद भी इनकी त्वचा का निखार बना रहा। जिसका सबसे बड़ा कारण रहा है फिटनेस और स्किन केयर।
लुक और स्टाइलिश(staylish look Beautiful Bollywood Actress) अंदाज से बॉलीवुड सेलेब्स हमेशा लोगों को इंप्रेस करती आई हैं। बॉलीवुड दीवाज़ सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को अपनी (Bollywood Actress Skin care) स्किन की देखरेख करने की टिप्स सिखाती रही हैं। जिसमें सबसे पहला नाम आता है
एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने अपनी एक तस्वीर पोस्ट की थी, इस तस्वीर में वे ऑर्गेनिक फेस मास्क लगाई हुई थीं, बॉलीवुड की सभी एक्ट्रेस अपनी स्किन का विशेष ख्याल रखती हैं, इसके लिए वे तरह तरह के नुस्खे आजमाती हैं, और अपने फैन्स को भी उन टिप्स से वे अवगत कराती रहती हैं सोशल मीडिया पर हो रहे है वायरल
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2WpM5an
No comments: