'Dil Bechara' के ट्रेलर को 7 हज़ार से भी ज्यादा लोगों ने किया डिसलाइक, फैंस बोलें-'Salman-Karan के चमचे हैं'
नई दिल्ली। बीते दिन यानी कि सोमवार की शाम दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत ( Sushant Singh Rajput ) की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' ( Release Dil Bechara Trailer ) का ट्रेलर आउट हो चुका है। जिसे देख उनके फैंस और करीबी काफी उदास हैं। फिल्म में सुशांत की आखिरी झलक देख सभी काफी इमोशनल ( People get emotioanl ) भी हो गए। लेकिन इसी बीच एक तस्वीर भी सामने आई। जिसमें देखा गया कि ट्रेलर के रिलीज़ के कुछ समय बाद ही जहां वीडियो पर 27 लाख लोगों ने ( 27 Lakh people like his trailer within a minute ) लाइक का बटन प्रेस किया था। वहीं दूसरी ओर 7 हज़ार ( more than 7 thousand people dislike his trailer ) से ज्यादा लोगों ने सुशांत की आखिरी फिल्म के ट्रेलर को नापसंद किया। जिसे देख एक बार फिर सुशांत के फैंस में आक्रोश ( Sushant Fans angry on them ) भर आया है और एक बार फिर नेपोटिज्म का मुद्दा तेजी से गरमाने लगा है।
'दिल बेचारा' के ट्रेलर को नापसंद ( Dislike Dil Bechara Trailer ) करने वालें लोगों को कमेंट ( Sushant fans comment ) करते हुए सुशांत के फैंस का कहना है कि 'यह सभी लोग वह हैं जो सलमान खान और करण जौहर से मिले हुए हैं। कब तक सुशांत जैसे टैलेंट को अनदेखा करेंगें लोग।' सुशांत के ट्रेलर को नापसंद करने वालों की तस्वीर को तड़का बॉलीवुड ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है। जिस पर यूजर्स लगातार कमेंट कर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने इस पोस्ट ( Users comment on post ) पर कमेंट करते हुए कहा है कि 'इस ट्रेलर को नापसंद करने वाले सलमान की एक्टिंग को पसंद करने वाले लोग होंगे।' दूसरे यूजर ने यह वह लोग होगें जो सलमान ( Salman ), करन ( Karan ), आलिया ( Alia ), महेश भट्ट ( Mahesh Bhatt ), रिया चक्रवर्ती ( rhea chakraborty ) और सोनाक्षी सिन्हा ( Sonakshi Sinha ) के जूते चाटते होंगे जिन्होंने इस ट्रेलर पर डिसलाइक ( Press dislike button ) का बटन प्रेस किया है। सुशांत के फैंस में लोगों के इस रवैये को देख काफी नाराजगी है।
बता दें 14 जून को सुशांत ने मुंबई के बांद्रा ( Sushant Mumbai Bandra House ) वाले घर में पंखे से लटक कर सुसाइड ( Sushant Suicide ) कर लिया था। पहले उनके सुसाइड की वजह डिप्रेशन ( Sushant was in depression ) बताया जा रहा था। लेकिन इंडस्ट्री के कई सेलेब्स ने सुशांत को इंडस्ट्री से बैन ( Sushant banned from industry ) करने की बात बताई। जिसके बाद से बॉलीवुड दो भागों में बंट चुका है। कई बड़ी हस्तियों पर नेपोटिज्म ( Nepotism in bollywood ) को लेकर और माफिया ( Movie and music Mafia ) जैसे आरोप लग चुके हैं। पुलिस भी सुशांत की मौत की वजह जानने में जुट गई है। बीते दिन निर्देशक संजय लीला भंसाली भी मुंबई पुलिस स्टेशन ( Police Station ) अपना बयान दर्ज कराने पहुंचे थे। जहां उनसे लगभग तीन घंटे पूछताछ की गई हैं। इस पूरे मामले में अब तक 27 से ज्यादा लोगों का बयान दर्ज कराया जा चुका है। सोशल मीडिया पर लगातार सभी सुशांत के लिए न्याय की मांग ( Justice for sushant ) कर रहे हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3iK4AjJ
No comments: