test

'एक दो तीन' सॉन्ग पर Madhuri Dixit संग Jacqueline Fernandes ने स्टेज पर लगा दी आग, देखें थ्रोबैक Video

नई दिल्ली। बॉलीवुड में धक-धक गर्ल के नाम से मशहूर माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit hot look) जहां अपनी हॉट अदाओं से दर्शकों का दिल लूट लेती है तो वही एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस (Jacqueline Fernandez bold look)अपनी बोल्ड अदाओं से लोगों के दिलों पर राज करती आ रही है। इन दिनों दोनों जोड़ी(madhuri dixit Jacqueline Fernandez z throwback video viral) का एक थ्रोबैक वीडियो सोशल मीडिया जम कर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दोनों ही एक्ट्रेस (Jacqueline Fernandez's remake version of Madhuri Dixit's iconic song Ek Do)तेज़ाब फ़िल्म के मशहूर सॉन्ग 'एक दो तीन' (Ek Do Teen) पर धमाकेदार डांस करती नज़र आईं हैं। इस थ्रोबैक वीडियो को इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया गया है। इस वीडियो में सलमान खान भी दिख रहे हैं। माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) और जैकलीन फर्नांडीस (Jacqueline Fernandez) के इस डूएल डांस के वीडियो को उनके फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं।

दूसरीओर अगर जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) की बात करें तो वो काफी लंबे समय से फिल्मों से दूर रह रही हैं। फिल्मों में उनकी शुरूआत फिल्म 'अलादीन' से हुई थी। इस फिल्म में उनके अपोजिट रितेश देशमुख थे। वैसे भले जैकलीन ने फ़िल्म अलादीन से बॉलीवुड में डेव्यू किया, लेकिन उनको पहचान मिली सलमान खान अभिनीत फिल्म 'किक' से। फिल्म 'किक' में जैकलीन फर्नांडिस के अभिनय को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। जैकलीन फर्नांडिस सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म 'ड्राइव (Drive)' में भी काम कर चुकी हैं। इसके अलावा जैकलिन इन दिनों म्यूजिक अलबम में अपनी अदाओं का तड़का बिखरेते नजर आ रही हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3hbRQAq
'एक दो तीन' सॉन्ग पर Madhuri Dixit संग Jacqueline Fernandes ने स्टेज पर लगा दी आग, देखें थ्रोबैक Video 'एक दो तीन' सॉन्ग पर Madhuri Dixit संग Jacqueline Fernandes ने स्टेज पर लगा दी आग, देखें थ्रोबैक Video Reviewed by N on July 17, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.