'करण-अर्जुन' के सेट पर Salman Khan Shahrukh Khan को इस एक्ट्रेस ने लगाई थी फटकार, जानें इसके पीछे की खास वजह, वीडियो वायरल
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान(Salman Khan) को हिट फिल्मों की मशीन समझा जाता है, वे जिस फ़िल्म में होते है उसके सफलता की गारेन्टी होती है। इस इंडस्ट्री की लगभग सभी हीरोइनों के साथ वे सिल्वर स्क्रीन साझा कर चुके हैं। वैसे तो सलमान की हिट फिल्मों की लिस्ट काफी लंबी है, लेकिन(salman khan film karan arjun) 'करण-अर्जुन' जैसी फिल्म की बात ही अलग है। इस फिल्म में उनके साथ शाहरुख खान जैसा बराबरी का नाम भी जुड़ा था। दो दिग्गज सितारों के साथ इस फिल्म में एक्ट्रेस काजोल और ममता कुलकर्णी(Kajol and Mamta Kulkarni) ने भी लीड रोल निभाया था। इस फ़िल्म ने अपने दौर में सिनेमाघरों में धमाल मचा दिया था। लेकिन यह कम लोगों को ही पता होगा कि फिल्म के साथ एक दिलचस्प किस्सा भी जुड़ा है। इस किस्से के बारे में खुद सलमान खान (Salman Khan's 'Bigg Boss')ने 'बिग बॉस' के मंच पर बताया था।
सलमान ने आगे बताया कि ममता ने शाहरुख से कहा कि, 'ठीक से रिहर्सल करके सेट पर आया करो। मैं तो ठीक कर रही हूं तुम दोनों खराब कर रहे हो। इसके बाद हमारी काफी बेइज्जती हुई। उसके बादसे हम रोज रात से लेकर सुबह 5 बजे तक फ़िल्म के उतने हिस्से की रिहर्सल करके आते, जितने हिस्से की शूटिंग होती थी।'
शाहरुख खान और सलमान खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, कुछ समय पहले शाहरुख खान और काजोल, सलमान खान रिएलिटी शो 'बिग बॉस' में पहुंचे थे। इस दौरान तीनों का मस्ती की और पुरनी यादों को भी ताजा किया। यही नहीं तीनों ने फिल्म 'करण-अर्जुन' में काम करने के दौरान के कई किस्सों को भी याद किया।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3haQMgo
No comments: