test

'Soorma Bhopali' के निधन से गम में बॉलीवुड, सोशल मीडिया पर ऐसे दी श्रद्धांजलि, पढिए किसने क्या लिखा

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और मशहूर कॉमेडियन जगदीप (Jagdeep) का बुधवार को निधन हो गया। उनके निधन की खबर से बॉलीवुड (Bollywood) में शोक की लहर है। बताया जा रहा है कि कैंसर के चलते उनकी मौत हुई और वह लंबे वक्त से बीमार थे। सोशल मीडिया बॉलीवुड सेलेब्स उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। रणवीर सिंह (Ranveer singh), अनुपम खेर (Anupam Kher), अजय देवगन (Ajay Devgan), अनिल कपूर (Anil Kapoor), जॉनी लिवर सहित कई सितारों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।

अनिल कपूर ने लिखा, 'जगदीप साहब देश के महान कलाकारों में से एक थे। मैं खुशकिस्मत हूं कि मैंने उनके साथ कई फिल्मों में काम किया। वे बहुत सर्पोटिव और उत्साहवर्धन करने वाले थे।'

इनके अलावा रणदीप हुड्डा, रणवीर सिंह, अरशद वारसी सहित बॉलीवुड के कई अन्य सेलेब्स ने भी जगदीप को सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी। बता दें कि जगदीप ने अपने कॅरियर में करीब 400 फिल्मों में काम किया लेकिन फिल्म 'शोले' में उनका किरदार 'सूरमा भोपाली' काी पॉपुलर हुआ।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2DgR86m
'Soorma Bhopali' के निधन से गम में बॉलीवुड, सोशल मीडिया पर ऐसे दी श्रद्धांजलि, पढिए किसने क्या लिखा 'Soorma Bhopali' के निधन से गम में बॉलीवुड, सोशल मीडिया पर ऐसे दी श्रद्धांजलि, पढिए किसने क्या लिखा Reviewed by N on July 09, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.