test

Sushant singh की आखिरी फिल्म Dil Bechara का पूरा सॉन्ग एल्बम रिलीज, रहमान ने कंपोज किए सभी गाने

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant singh Rajput) की आखिरी फिल्म फिल्म 'दिल बेचारा' (Dil Bechara) के सारे गाने (Dil Bechara Songs) ऑस्कर विजेता ए.आर. रहमान (A R Rahman) ने कंपोज किए हैं, जिसे दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की लेगेसी को सेलिब्रेट करते हुए शुक्रवार को रिलीज किया गया। बतौर निर्देशक मुकेश छाबड़ा कि यह पहली फिल्म है और इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही लोग इस पर खूब प्यार बरसा रहे हैं। सुशांत के फैंस और फिल्म को देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब सोनी म्यूजिक इंडिया ने ए.आर. रहमान द्वारा रचित पूरा एल्बम रिलीज किया।

Sushant singh की आखिरी फिल्म Dil Bechara का पूरा सॉन्ग एल्बम रिलीज, रहमान ने कंपोज किए सभी गाने

फिल्म 'दिल बेचारा' के गाने आज के युवा और पुराने रोमांटिक सॉन्ग्स सुनने वालों सभी को पसंद आएंगे। इसमें रहमान ने एक स्पेशल ट्रैक गाया भी है, जो जिंदगी के उतार-चढ़ावों के बारे में है। दोस्ती पर आधारित सॉन्ग 'मसखरी' को सुनिधि चौहान और ह्रदय गट्टानी ने गाया है। वहीं सॉन्ग 'तारे गिन' को श्रेया घोषाल और मोहित चौहान ने गाया है। ए.आर.रहमान के अप्रकाशित तमिल ट्रैक 'कन्निल ओरु थली' के हिंदी वर्जन 'खुलके जीने का' को अरिजीत सिंह और शशा तिरुपती ने आवाज दी है। जोनिता गांधी और हृदय गट्टानी ने 'मैं तुम्हारा' गाना गाया है।

Sushant singh की आखिरी फिल्म Dil Bechara का पूरा सॉन्ग एल्बम रिलीज, रहमान ने कंपोज किए सभी गाने

ए.आर' रहमान ने कहा,'म्यूजिक हमेशा दिल से आता है इसका कोई फॉर्मूला नहीं है। मैं जब भी कोई सॉन्ग लिखता हूं तो उसे कुछ समय के बाद डायरेक्टर को दिखाता हूं। निर्देशक मुकेश छाबड़ा के साथ काम करने का अनुभव बहुत ही अद्भुत रहा। सुशांत को याद करते हुए यह पूरा एल्बम बड़ी ही सावधानी और प्यार के साथ बनाया गया है क्योंकी यह फिल्म दिल को छू जाती है। भारत के शीर्ष गायक और संगीतकार इससे जुड़े हुए हैं। मुझे उम्मीद है कि आप इस एल्बम को ज़रूर पसंद करेंगे।'

वहीं फिल्म के डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा का कहना है कि कहानी को ध्यान में रखते हुए इस फिल्म का संगीत एल्बम तैयार किया गया है। यह रोमांस और दोस्ती का एक भावनात्मक रोलरकोस्टर है जो यह दर्शाता है कि किस तरह प्यार में पड़े दो युवाओं को बाधाओं का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा,'मेरी पहली फिल्म में ए.आर.रहमान का म्यूज़िक होना किसी सपने के सच होने के समान है।'



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3ecPjnP
Sushant singh की आखिरी फिल्म Dil Bechara का पूरा सॉन्ग एल्बम रिलीज, रहमान ने कंपोज किए सभी गाने Sushant singh की आखिरी फिल्म Dil Bechara का पूरा सॉन्ग एल्बम रिलीज, रहमान ने कंपोज किए सभी गाने Reviewed by N on July 10, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.