Sushant Singh Rajput से रिश्ता टूट जाने के बाद भी Ankita Lokhande ने रखी थीं उनकी आखिरी निशानी, एक्टर के निधन के बाद सामने आई सच्चाई
नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh death)की मौत के लगभग एक माह पूरे होने जा रहे है लेकिन अभी तक उनकी मौत के कारणों का पता नही चल पाया है। सुंशात (Sushant Singh suicide)की मौत की खबर आते ही फैंस के दिल को काफी गहरा सदमा लगा है। इतना ही उनकी एक्स गर्लफ्रैंड रही अंकिता लोखंडे(Sushant Singh Rajput and Ankita Lokhande's relationship) भी उनकी मौत के बाद से टूट चुकी हैं। दोनों का रिलेशन करीब 6 साल तक रहा है, लेकिन इसके बाद आई अलग होने की खबर ने सभी को हैरान करके रख दिया। बता दें कि अंकिता(Sushant Singh Rajput and Ankita Lokhande are still in touch), सुशांत को दिल से चाहती थी और अलग होने के बाद भी ना ही सुशांत के प्यार को भूला पाई और ना ही उनकी निशानी को अपने से दूर कर सकीं।
दरअसल, इस बात का खुलासा उन दोनों के सबसे खास रहे दोस्त संदीप ने सुशांत और अंकिता को लेकर इमोशनल पोस्ट शेयर करके किया। उन्होंने लिखा, 'अंकिता आपने केवल उसकी खुशी और सफलता के लिए प्रार्थना की है। आपका प्यार सच्चा था। आपने अभी भी अपने घर के नेमप्लेट से उसका नाम नहीं हटाया है'।
संदीप ने आगे यह भी लिखा, 'मुझे पता है कि केवल आप (अंकिता) ही उसे बचा सकती थीं। काश, आप दोनों की शादी हो जाती जैसा कि हमने सपना देखा था। आप उसे बचा सकती थीं अगर वह बस आपको वहां रहने देता। आप उसकी प्रेमिका, उसकी पत्नी, उसकी मां, हमेशा के लिए उसकी सबसे अच्छे दोस्त थीं। मैं तुमसे प्यार करता हूं अंकिता। मुझे उम्मीद है कि मैं आप जैसे दोस्त को कभी नहीं खो सकता।'
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3enXhuF
No comments: