test

ऋषि कपूर को याद कर नीतू कपूर ने साझा की तस्वीर, सोशल मीडिया पर लिखी भावुक कर देने वाली बात

बॉलीवुड अभिनेत्री नीतू कपूर और उनकी बेटी रिद्धिमा कपूर (Actress Neetu Kapoor and daughter Riddhima Kapoor) अक्सर दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) की याद में तस्वीरें और पोस्ट साझा करती रहती हैं। नीतू कपूर ने ऋषि को याद करते हुए इंस्टाग्राम (Neetu Kapoor shared photo on Instagram remembering Rishi Kapoor) पर एक फोटो शेयर की है। नीतू हाल ही अपनी ननद रीमा जैन (sister-in-law Reema Jain's house) के घर गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) सेलिब्रेशन के लिए पहुंची। तस्वीर में नीतू बेटी रिद्धिमा और नातिन समारा के साथ नजर आ रही हैं। नीतू ने ऋषि कपूर को याद करते हुए तस्वीर के कैप्शन में लिखा, 'आपका एक हिस्सा उस व्यक्ति के साथ जाता है, जो चला गया है और एक हिस्सा आपके साथ रहता है।' फोटो में नीतू ब्लैक टॉप तो वहीं रिद्धिमा और समारा ने नेवी ब्लू की ट्यूनिंग की है।

rishi kapoor and neetu kapoor

रिद्धिमा ने शेयर की ग्रुप फोटो
वहीं रिद्धिमा ने इंस्टाग्राम पर गेट-टुगेदर से एक ग्रुप तस्वीर शेयर की। उन्होंने इसके कैप्शन लिखा, 'फैमिली' और हार्ट वाला इमोजी बनाया। इस तस्वीर में नीतू, रिद्धिमा और समारा सोफे पर बैठे थे। रीमा जैन अपने पति मनोज जैन और छोटे बेटे आधार जैन के साथ दूसरे सोफे पर बैठी थीं। श्वेता बच्चन के बेटे अगस्त्य नंदा, अरमान जैन और उनकी पत्नी अनिसा भी तस्वीर में नजर आ रही थीं।

rishi kapoor and neetu kapoor

ऋषि कपूर के निधन के बाद नीतू ने साइन की पहली फिल्म
पिछले दिनों खबर आई कि ऋषि कपूर के निधन के बाद नीतू ने पहली बार फिल्म साइन की है। एक रिपोर्ट के अनुसार, अभिनेत्री ने राज मेहता की फिल्म के लिए हां कर दी है। इसमें उनके साथ वरुण धवन, कियारा आडवाणी और अनिल कपूर भी नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि नीतू फिल्म में वरुण धवन की मां का किरदार निभाएंगी, जबकि अनिल कपूर नीतू कपूर के पति यानी वरुण के पिता के रुप में नज़र आएंगे। राज मेहता की फिल्म में राइटिंग पार्टनर रिषभ शर्मा हैं, जो राज के साथ काम कर रहे हैं। फिल्म के नाम पर अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है। रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि यह रोमांटिक फिल्म अक्टूबर के आखिरी तक या नवंबर में फ्लोर पर आ सकती है। सूत्रों के आधार पर रिपोर्ट में कहा गया है कि फिल्म नॉर्थ इंडिया की कहानी पर आधारित है

rishi kapoor and neetu kapoor

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2ER0gzk
ऋषि कपूर को याद कर नीतू कपूर ने साझा की तस्वीर, सोशल मीडिया पर लिखी भावुक कर देने वाली बात ऋषि कपूर को याद कर नीतू कपूर ने साझा की तस्वीर, सोशल मीडिया पर लिखी भावुक कर देने वाली बात Reviewed by N on August 31, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.