अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण भूमि पूजन को लेकर बुधवार को बॉलीवुड सेलेब्स में जमकर उत्साह नजर आया। सुबह से ही सोशल मीडिया पर श्रीराम मंदिर निर्माण को लेकर सभी अपनी अपनी भावनाएं व्यक्त करते नजर आए।
-सदियों का सपना हो रहा साकार
स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने ट्विटर पर लिखा-"नमस्कार, कई राजाओं का, कई पीढ़ियों का और समस्त विश्व के राम भक्तों का सदियों से अधूरा सपना साकार होता दिख रहा है, कई सालों के वनवास के बाद आज अयोध्या में प्रभु श्रीराम के मंदिर का पुनर्निर्माण हो रहा है।"
-जहां जगत में राम पधारे
अभिनेता मनोज तिवारी ने इस अवसर को यादगार बनाने के लिए स्पेशल सॉन्ग लिखा है, जिसे खुद ही गाकर रिलीज किया है। इस गाने के बोल है। "जहां जगत में राम पधारे"
-कंगना ने कहा जय श्री राम
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत डिजिटल टीम ने ट्विटर पर दो फोटो शेयर करते हुए लिखा, "दो तस्वीरें 500 साल की यात्राओं का वर्णन करती हुई, एक ऐसी यात्रा जिसमें प्रेम, आस्था और भक्ति का भाव है, सभ्यता की एक ऐसी यात्रा जो परम पूजनीय श्रीराम की महिमा की गाथा कहती है, जय श्री राम"
-भोजपुरी सिंगर ने गाया सॉन्ग, अवध में आए राम
भोजपुरी सिंगर अक्षरा सिंह में भी गजब का उत्साह दिखा, उन्होंने "स्वागत है श्रीराम का" सॉन्ग अपने ऑफिशियल यूट्यूब पर रिलीज किया है। इस गाने में अक्षरा "अवध में राम आए हैं" गाना गाते हुए भक्ति रस में डूबी नजर आ रही है। गाने की शुरुआत में "खड़े हैं स्वागत में मोदी, अवध में राम आए हैं, ह्रदय से रामधुन गाओ" है। इस गाने को अब तक 19 लाख से ज्यादा व्यू मिल चुके हैं।
रामायण वासी है परिवार
बॉलीवुड अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने भी सोशल मीडिया पर श्रीराम मंदिर भूमि पूजन को लेकर अपने विचार लिखे, "बधाई, जय श्रीराम, मुंबई में हमारा निवास स्थान रामायण के रूप में जाना जाता है। इसलिए हमारा परिवार सच्चे अर्थों में रामायण वासी है।"
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3iaKVbr
No comments: