test

Kareena Kapoor क्या दे रही है गुड न्यूज? एक्ट्रेस ने बताया इसका सच

नई दिल्ली। लॉकडाउन(lockdown) की शुरूआत होते ही बॉलीवुड एक्टर(bollywood celebs) घऱ के अंदर रहकर कैद हो गए थे। उनके पास प्रोजेक्ट होने के बाद भी वो फिल्म की शूंटिग नही कर पा रहे थे। इन्ही के बीच करीना कपूर खान(Kareena Kapoor) भी आखिरी बार फिल्म (Kareena Kapoor film good news)गुड न्यूज में नजर आई थीं। इसके बाद से वो भी घर पर अपने परिवार के साथ रहने को मजबूर हैं लेकिन इसी बीच ये खबर भी सुनने को आ रही है कि करीना (Kareena Kapoor good news) क्या सच में गुड न्यूज देने वाली है।

करीना को अम्मा कहते हैं तैमूर

करीना (Kareena Kapoor Interview) ने एक इटंरव्यू के दौरान बताया था कि तैमूर (Taimur Ali Khan) परिवार के लोगों के साथ काफी घुल-मिलकर रहता है। वह सारा(Sara Ali Khan) को गोल कहकर बुलाता है तो करीना को अम्मा, सैफ को अब्बा और इब्राहिम को भाई कहता है। सोहा अली ख़ान की बेटी इनाया खेमू (Inaaya Kemmu)के साथ तैमूर की काफी अच्छी बॉन्डिंग है दोनों जब भी एक साथ होते है काफी एंजॉय करते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2DovZI8
Kareena Kapoor क्या दे रही है गुड न्यूज? एक्ट्रेस ने बताया इसका सच Kareena Kapoor क्या दे रही है गुड न्यूज? एक्ट्रेस ने बताया इसका सच Reviewed by N on August 08, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.