test

Kishore Kumar Birth Anniversary: Amitabh Bachchan जैसे कलाकारों की आवाज़ बने किशोर दा अभिनय के दौरान भूल जाते थे डायलॉग, खानी पड़ती थी डांट

नई दिल्ली।बॉलीवुड का मनमौजी और अल्हड़ किस्म का दिखने वाला वो सितारा जिसनें अपनी आवाज के जादू से दुनिया को ऐसा मोह लिया कि उसके जाने के बाद भी लोग उनके गानों को आज भी गुनगनाते हुए उन्हें याद करते हैं। 4 अगस्त 1929 को मध्य प्रदेश में जन्में किशोंर कुमार (Kishore Kumar Birth Anniversary) को यह नही पता था कि इस छोटी से जगह पर पैदा होने वाला वो कलाकर एक दिन अपने खास हुनर से ऐसा पहचाना जाएगा कि मरने के बाद भी उनकी आवाज हमेशा लोगों की जुंबा से सुनाई देगी।

कई बड़े कलाकारों की आवाज बने किशोर कुमार

एक के बाद एक (Kishore Kumar film) कई फिल्मों के गाने गाकर वो बॉलीवुड के महान कलाकार रहे राजेश खन्ना, शशि कपूर, देव आनंद, और अमिताभ बच्चन जैसे कलाकारों की आवाज़ बन गए। फिल्मों में किशोर कुमार को रोमांटिक, चुलबुली आवाज के नाम से जाना जाता था।

किशोर कुमार का सपना नहीं हो पाया पूरा

म.प्र. में जन्मे किशोर कुमार को अपनी जन्मभूमि खंडवा से काफी लगाव था। वो फिल्मों को अलविदा कहने के बाद अपनी धरती पर वापस लौटना चाहते थे। लेकिन किशोर कुमार का यह सपना पूरा नहीं हो पाया। उनके मौत को बाद से खंडवा के लोग भी अपने चहेते एक्टर के अवशेष को संग्रहालय में तब्दील करने की सरकार से मांग कर रहे हैं, ताकि किशोर दा की की स्मृतियों को यहां हमेशा के लिए सहेज कर रखा जा सके।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/33nXtIn
Kishore Kumar Birth Anniversary: Amitabh Bachchan जैसे कलाकारों की आवाज़ बने किशोर दा अभिनय के दौरान भूल जाते थे डायलॉग, खानी पड़ती थी डांट Kishore Kumar Birth Anniversary: Amitabh Bachchan जैसे कलाकारों की आवाज़ बने किशोर दा अभिनय के दौरान भूल जाते थे डायलॉग, खानी पड़ती थी डांट Reviewed by N on August 04, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.