सुशांत केस बड़ा खुलासा : कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद Sushant Singh Rajput की कंपनी अकाउंट से कैसे हुआ लाखों का घोटाला
नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत को हुए एक महिने से ज्यादा का समय बीत चुका है लेकिन उनकी मौत की कारणों की वजह अभी तक खुलकर सामने नही आई है लेकिन उनकी मौत से जुड़े कुछ ऐसे खुलासे सामने आ रहे है जिसको लेकर पुलिस के सामने भी कई बड़े सवाल खड़े कर दिए है अभी हाल ही में सुशांत के पिता के. के. सिंह (74) ने पटना थानें में जाकर में रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty), के साथ उनके परिवार के सदस्यों सहित छह अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। और ऐसे बड़े खुलासे किए है जिसे सुनने के बाद अब बिहार पुलिस रिया चक्रवर्ती की खोज में जुट गई है। के. के. सिंह ने एक और नया खुलासा किया है कि जब सुशांत (Sushant Singh Rajput's account) ने जिस कंपनी से अपना कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर लिया था, तब उसकी मौत के बाद सुशांत की कंपनी के अकाउंट से ढाई लाख रुपए का पेमेंट कैसे गया है।
इस एजेंसी को दी गई ढाई लाख की रकम
आपको बता दें कि यह वही एजेंसी है जो पहले सुशांत का काम देखती थी। लेकिन इस कपंनी से सुशांत ने हाई परसेंटेज नहीं देने के कारण अपना कॉन्ट्रैक्ट तोड़ लिया था, और इस कंपनी से कॉन्ट्रैक्ट टूट जाने के बाद भी सुशांत की कंपनी के अकाउंट से इस टैलेंट एजेंसी को ढाई लाख की रकम दी गई है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या रिया अपने पर्सनल काम के लिए भी सुशांत की कंपनी के अकाउंट से पेमेंट कर रहीं थीं। सुशांत के पिता केके सिंह ने रिया पर ऐसे और भी कई आरोप लगाए है जो पुलिस के लिए कई बड़े सवाल खड़े कर रही है। अब पुलिस नए तरीके से स केश की जांच कर रही है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/39YnDm7
No comments: