test

Ram Mandir Bhumi Pujan: रामायण की सीता हुईं इमोशनल, कहा- लंबा इंतजार खत्म हुआ

नई दिल्ली: अयोध्या (Ayodhya) में आखिरकार वो मौका आ ही गया, जिसका इंतजार सालों से सभी को था। आज (5 अगस्त) को अयोध्या में श्री राम मंदिर का भूमि पूजन (Ram Mandir Bhumi Pujan) का कार्यक्रम है। जिसके साथ ही मंदिर निर्माण का कार्यक्रम की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। राम मंदिर के निर्माण की खुशी नेता-राजनेता से लेकर बॉलीवुड एक्टर्स भी जता रहे हैं। अब हाल ही में 'रामायण' (Ramayan) धारावाहिक में सीता माता का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhlia) ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। दीपिका चिखलिया ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि इस बार दीवाली जल्दी आ गई।

दीपिका चिखलिया ने अपने इंस्टाग्राम (Dipika Chikhlia Instagram) अकाउंट पर एक पोस्ट किया था। जिसमें उन्होंने लिखा था, 'कल राम जन्मभूमि शिलान्यास होगा। आखिरकार लंबा इंतजार खत्म हुआ। रामलला की घर वापसी हो रही है। यह बेहद ही आलीशान अनुभव होने जा रहा है। ऐसा लग रहा है कि दिवाली इस बार जल्दी आ गई। इस सब के बारे में सोचकर इमोशनल हो रही हूं। कल का बेसब्री से इंतजार है।'

इससे पहले रामायण में श्री राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल (Arun Govil) ने भी ट्वीट कर राम मंदिर निर्माण को लेकर अपनी खुशी जाहिर की। अरुण गोविल (Arun Govil Tweet) ने अपने पहले ट्वीट में लिखा, 'अयोध्या में राममंदिर के लिए वर्षों तक लगातार संघर्ष करने वाले वरिष्ठजन और आगे उस लड़ाई को भूमिपूजन तक लेकर आने वाले सभी रामभक्तों को मेरा कोटि कोटि नमन। आप सबके महान प्रयासों से ही हमें ये दिन देखने का‌ सौभाग्य मिल रहा है। जय श्रीराम।'



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2DlawzE
Ram Mandir Bhumi Pujan: रामायण की सीता हुईं इमोशनल, कहा- लंबा इंतजार खत्म हुआ Ram Mandir Bhumi Pujan: रामायण की सीता हुईं इमोशनल, कहा- लंबा इंतजार खत्म हुआ Reviewed by N on August 05, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.