Sushant के परिवार के वकील बोले- पुख्ता तौर पर सबूत मिटाने के लिए वक्त मांग रही है मुंबई पुलिस, CBI को जल्द दिया जाना जरूरी
नई दिल्ली | सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) मामले में उनके पिता केके सिंह के वकील विकास सिंह (Sushant family lawyer Vikas Singh) ने मुंबई पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि मुंबई पुलिस सबूतों की नष्ट करना चाहती (Vikas Singh alleges Mumbai wants to destroy evidence) है इसलिए सीबीआई जांच होनी चाहिए। विकास सिंह ने सीएम नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) के बारे में बात करते हुए कहा कि बिहार के सीएम ने सीबीआई जांच कराने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि अगर परिवार की तरफ से सीबीआई जांच की मांग की जाएगी तो वो पूरा सहयोग करेंगे। पटना के एसपी विनय तिवारी को क्वारेन्टीन करने से केके सिंह काफी (KK Singh unhappy from Vinay Tiwari quarantined) नाराज हैं। मुंबई में उनके जाते ही उन्हें क्वारेन्टीन कर दिया गया। मुझे नहीं लगता कि कोई भी राज्य सरकार ऑफिसर पर इस तरह की चीजें लगा देती है। इससे साफ होता है कि वो पटना पुलिस द्वारा की जा रही इन्वेस्टिगेशन को रोकना चाहते हैं, उसमें बाधा डालना चाहते हैं।
वकील विकास सिंह ने आगे कहा कि सीधे तौर पर अगर कहें तो मुंबई पुलिस इतना टाइम ले रही ताकि पुख्ता तौर पर पूरे सबूत मिटाए जा (Vikas Singh alleges Mumbai Police trying to destroy evidence) सकें। इसीलिए हमने फैसला लिया है कि अब इस मामले को सीबीआई को दे देना चाहिए। जैसा कि नीतीश कुमार ने हमसे वादा किया था कि अगर सुशांत के पिता चाहेंगे तो सीबीआई (Nitish Kumar on CBI inquiry) जांच होगी।
बता दें कि सुशांत के पिता ने सीबीआई के लिए नीतीश कुमार से बातचीत कर ली है। इसके बाद ही नीतीश कुमार ने भी सीबीआई जांच का प्रोसेस आगे बढ़ा दिया (Nitish Kumar forwarded the process of CBI) है। उन्होंने सीबीआई जांच के लिए सिफारिश (Nitish Kumar appeal for CBI) कर दी है। अब सुशांत केस में जल्द ही सीबीआई जांच की घोषणा हो सकती है। पहले सुशांत का परिवार सीबीआई जांच नहीं करवाना चाहता था। लेकिन बाद में जब मुंबई पुलिस के बिहार की पुलिस के साथ कॉपरेट ना करने की खबरें सामने आई (News of Mumbai police not cooperating with Bihar police) तो उनके पिता ने ऐसा फैसला लिया है। इससे पहले सुशांत के पिता ने फरवरी महीने में ही अपने बेटे की जिंदगी पर खतरा मंडरा रहा है इस तरह की बात मुंबई पुलिस को बताई हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2PmCRI7
No comments: