test

Sushant Singh Rajput की डायरी से गायब पन्नों पर क्यों बदला Siddharth Pithani ने अपना बयान? हो सकता है बड़ा खुलासा!

नई दिल्ली | सुशांत सिंह राजपूत के केस (Sushant Singh Rajput Death case) में सीबीआई की जांच शुरू हो चुकी है। लेकिन हर रोज एक कई हैरान और संदेह बढ़ाने वाली बाते सामने आ जाती हैं। हाल ही में सुशांत की डायरी (Sushant Singh Rajput dairy) न्यूज चैनल टाइम्स नाऊ के हाथ लगी थी। जिसको लेकर उन्होंने कई हैरान करने वाली बाते बताई थीं। डायरी से लगभग छह पन्ने गायब (Sushant Dairy ripped pages) थे जिसपर शक जताया जा रहा है कि आखिर इन्हें क्यों हटाया गया। याद हो कि सुशांत की एक्स-गर्लफ्रेडं अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने भी इस बात का जिक्र किया था कि सुशांत हमेशा डायरी लिखा करते (Sushant used to write dairy) थे लेकिन अभी तक वो किसी के हाथ नहीं लगी थी। मुंबई पुलिस ने सुशांत के निधन के बाद उसे अपने अंडर में ले लिया था। इस डायरी के छह गायब पन्नों को लेकर जब सिद्धार्थ पिठानी से सवाल किया गया तो उन्हें कई बार अपने स्टेटमेंट बदले (Siddharth Pithani changed his statement twice) जिससे संदेह पैदा हो रहा है।

उसके बाद जब सुशांत के फैमिली लॉयर विकास सिंह (Vikas Singh) ने कहा कि एक्टर की बहन ने कुछ फटे हुए पन्ने सुशांत के निधन के दिन रूम में देखे (Sushant sister saw some chits) थे। उसके बाद सिद्धार्थ ने अपना बयान पलटते हुए कहा कि मैंने फटे हुए पन्ने तो नहीं लेकिन ड्रॉर में कुछ चिट्स पड़ी हुई देखी (Siddharth Pithani said saw some chits in drawer) थी। जो मैंने मुंबई पुलिस को दिखाया था और उन्होंने उसकी फोटोज क्लिक की थी। फिर उसके बाद सिद्धार्थ एक और बयान देते हैं। उन्होंने कहा कि सुशांत जो लिखता था अगर उसे कुछ अच्छा नहीं लगता था तो वो अक्सर पन्ने फाड़ दिया करता (Sushant used to tear off the pages) था। मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि उसकी दूसरी डायरी में भी इस तरह गायब पन्ने मिल जाएंगे।

गौरतलब हो कि सिद्धार्थ पिठानी 14 जून को सुशांत के निधन के दौरान उनके फ्लैट में मौजूद (Sushant found death in his flat) थे। वो एक्टर की डेडबॉडी को देखने वाले पहले शख्स थे। पिठानी के लगातार बदलते स्टेटमेंट्स कई सवाल खड़े कर रहे हैं। फिलहाल सुशांत का केस सीबीआई के हाथ में चला गया है और इसकी जांच शुरू हो गई है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2XDSMGx
Sushant Singh Rajput की डायरी से गायब पन्नों पर क्यों बदला Siddharth Pithani ने अपना बयान? हो सकता है बड़ा खुलासा! Sushant Singh Rajput की डायरी से गायब पन्नों पर क्यों बदला Siddharth Pithani ने अपना बयान? हो सकता है बड़ा खुलासा! Reviewed by N on August 07, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.