Sushant Suicide Case: रिया चक्रवर्ती के 84 लाख के फ्लैट की जांच में जुटी ईडी, सामने आई यह बड़ी जानकारी
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ( Sushant Singh Rajput ) की मौत की जांच सीबीआई को सौंप दी गई है। सीबीआई ने 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। शुक्रवार को ईडी ने मनी लॉन्डिंग केस में रिया चक्रवर्ती ( Rhea Chakraborty) से पूछताछ की। अभिनेत्री अपने भाई शोविक चक्रवर्ती के साथ कार्यालय में उपस्थित हुईं। ईडी रिया की प्रॉपर्टी को लेकर भी जांच कर रही है, उसमें उसमें से एक प्रॉपर्टी मुंबई के खार इलाके में हैं। रिया की यह प्रॉपर्टी 322 स्क्वायर फीट का एक वन बीएचके फ्लैट है, जिसकी कीमत 76 लाख रुपए है। जीएसटी, स्टाम्प ड्यूटी और दूसरे चार्जेज जोड़कर इस फ्लैट की कुल कीमत 84 लाख रुपए है।
51 हजार में कराया था रजिस्ट्रेशन
रिया ने इस फ्लैट का वर्ष 2018 में 51 रुपए में बुक किया था। रिया ने शुरुआत में अपने अकाउंट से 10 परसेंट पेमेंट किया और आगे स्लैब वाइज पेमेंट किया। रियो ने इस फ्लैट के लिए एचडीएफसी बैंक से 55 से 60 लाख रुपए का होम लोन लिया और बाकी पेमेंट खुद किया।
रिया की प्रॉपर्टी में नॉमिनी हैं मां
प्रॉपर्टी के रजिस्ट्रेशन के दस्तावेजों में रिया चक्रवर्ती के साथ उनकी मां संध्या का नाम भी ज्वॉइन नॉमिनी है। रिया इस फ्लैट की बुकिंग से पहले 2 बार बिल्डर के ऑफिस गई थीं। उनके माता—पिता भी इस फ्लैट को देखने गए थे। रिया की यह प्रॉपर्टी अगस्त 2022 में तैयारी होनी थी, अब फरवरी 2023 में उनको पजेशन मिलेगा। ईडी जल्द ही इस प्रॉपर्टी के संबंध में रिया और बिल्डर से भी पूछताछ करेगी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/33FKkuf
No comments: