test

Happy Birthday Shaan: विज्ञापनों में जिंगल्स गाया करते थे सिंगर, आज करते हैं बॉलीवुड पर राज

नई दिल्ली | बॉलीवुड के फेमस सिंगर शान 30 सितंबर को अपना जन्मदिन (Shaan Birthday) मना रहे हैं। शान का पूरा नाम शांतनु मुखर्जी है। शान ने सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि साउथ सिनेमा के लिए भी कई गाने गाए हैं। उनकी हिंदी के अलावा बंगाली, मराठी, उर्दू, तेलुगु और कन्नड़ भाषाओं पर भी अच्छी पकड़ है। शान के लिए हिंदी सिनेमा में जगह बनाना इतना मुश्किल नहीं रहा। उनकी मीठी आवाज दर्शकों को पहली बार में ही पसंद आ गई थी।

वहीं शान की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड राधिका से लव मैरिज की है। अब उनके दो बेटे भी हैं। सभी ने मिलकर उनका जन्मदिन मनाया। बता दें कि शान सिंगिंग के अलावा टीवी के सिंगिंग रिएलिटी शो 'सारेगामापा', 'सारेगामापा लिटिल चैम्प्स', 'स्टार वॉयस ऑफ इंडिया' और 'म्यूजिक का महामुकबला' जैसे कई शोज को जज भी कर चुके हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2SbJFtx
Happy Birthday Shaan: विज्ञापनों में जिंगल्स गाया करते थे सिंगर, आज करते हैं बॉलीवुड पर राज Happy Birthday Shaan: विज्ञापनों में जिंगल्स गाया करते थे सिंगर, आज करते हैं बॉलीवुड पर राज Reviewed by N on September 30, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.