test

Adah Sharma ने पहनी 'फूलवाली ड्रेस', फैंस बोले- बकरियों से दूर रहना, अदा का जवाब दिल जीत लेगा

मुंबई। एक्ट्रेस अदा शर्मा ( Adah Sharma ) के सोशल मीडिया प्रोफाइल देखने वाले जानते हैं कि वह अपने पोस्ट बेहद रोचक और अलग हट कर शेयर करने में आगे रहती हैं। अदा के सोशल मीडिया पोस्ट ( Social Media Post ) फैंस के लिए ट्रीट से कम नहीं होते हैं। हाल ही अदा ने अपना एक फोटो 'फूलवाली' ड्रेस में शेयर किया है। उन्होंने खुद ही इस पोस्ट का मजाक भी बनाया है।

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड प्रोडक्शन हाउसेज ने किया चैनलों पर केस, Kangana Ranaut बोलीं- मुझ पर भी केस कर दो, जब तक जिंदा हूं...

'फूलवाली आ गई है आपको फूल (बेवकूफ) बनाने के लिए'
अदा ने सोशल मीडिया पर जो फोटो शेयर किया है उसमें वह कलरफुल आउटफिट में नजर आ रही हैं। इस पर उन्होंने शानदार ज्वैलरी भी पहनी है। एक्ट्रेस ने अपने बालों को कलर भी किया हुआ है। इस फोटो में अदा ने डिजाइनर घाघरा पहना है और उसके ऊपर फूलों की डिजाइनर का अपर क्लोथ पहना है। इसे कैप्शन देते हुए अदा ने लिखा है, 'आपकी फूलवाली आ गई है आपको फूल (बेवकूफ) बनाने के लिए ... #100YearsOfAdahSharma from #1920to2020।'

यह भी पढ़ें: मां बनने के बाद Sapna Choudhary की शादी की फोटोज आई सामने, जनवरी में की थी गुपचुप शादी

फैंस ने भी किए मजेदार कमेंट्स
अदा ने ये फोटो शेयर कर फैंस से पूछा भी है कि 'क्या मैंने आपको फूल (बेवकूफ) बनाया?' जितनी मजेदार अदा ने पोस्ट की है, उतने ही मजेदार फैंस ने कमेंट्स किए हैं। एक फैन ने लिखा है 'बकरियों से दूर रहना'। इसके जवाब में अदा ने लिखा कि बकरियां मेरे से बुरा व्यवहार नहीं करेंगी।' एक अन्य फैन ने पूछा,'ये पतझड़ कब आएगा'। इस पर अदा ने रिप्लाई किया,'19,20 साल बाद।' दूसरे फैन ने पूछा कि क्या अदा अमर प्राणी हैं जो 100 साल बाद भी सुंदर दिखाई देंगी।' इस पर अदा ने लिखा,'1920 से 2020 तक।'

इन्होंने दिया ये लुक

अदा की इस ड्रेस को बनाने-सजाने में कई लोगों का योगदान है। इस ड्रेस को सिद्धार्थ बंसल ने डिजाइन किया है। ज्वैलरी को ग्राजिया ज्वैल, आरसी ज्वैलरी और कोहर ज्वैलरी ने डिजाइन किया है। जूही अली ने स्टाइल और तनाज ने हेयर मेकिंग की है।

अदा क्यों कह रहीं 'अदा के 100 साल'

आपको बता दें कि अदा ने इस साल जनवरी में अपनी डेब्यू फिल्म '1920' ( 1920 Movie ) के 12 साल पूरे होने का जश्न मनाया। इस जश्न के लिए अदा ने अपनी फिल्म के नाम को जोड़कर एक फनी हैशटैग बनाया #100yearsofAdahSharma । इसी कारण अदा मजाकिया लहजे में लगातार अपने डेब्यू के 100 साल का जश्न मना रही हैं (1920 से 2020 का समय काउंट कर के)। इसी के साथ अदा ने 'अदा शर्मा के 100 साल' सेलिब्रेट करते हुए अपने बालों को कलर किया था।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2GXR2CA
Adah Sharma ने पहनी 'फूलवाली ड्रेस', फैंस बोले- बकरियों से दूर रहना, अदा का जवाब दिल जीत लेगा Adah Sharma ने पहनी 'फूलवाली ड्रेस', फैंस बोले- बकरियों से दूर रहना, अदा का जवाब दिल जीत लेगा Reviewed by N on October 13, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.