test

एम्स की रिपोर्ट पर Sushant के परिवार के वकील ने कहा- CBI अभी भी हत्या का केस दर्ज कर सकती है

नई दिल्ली: सुशांत सिंह राजपूत की मौत को तीन महीने से भी ज्यादा का वक्त हो गया है। उनकी मौत की जांच सीबीआई कर रही है। इस बीच अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने अपनी रिपोर्ट सीबीआई को सौंप दी है। इस रिपोर्ट में सुशांत सिंह राजपूत की हत्या को खारिज कर दिया गया है। इसके साथ ही डॉक्टर्स ने सुशांत को जहर देने की थ्योरी से भी इंकार किया है। ऐसे में अब सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के वकील विकास सिंह ने एम्स की इस रिपोर्ट पर अपना रिएक्शन दिया है।

एम्स की रिपोर्ट सामने आने के बाद विकास सिंह ने मीडिया से बात की। विकास सिंह के मुताबिक एम्स की रिपोर्ट निर्णायक नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अभी भी सीबीआई इस केस में हत्या का मामला दर्ज कर सकती है। विकास सिंह ने मीडिया को दिए अपने इंटरव्यू में कहा, 'एम्स रिपोर्ट आखिरी निर्णय नहीं है। सीबीआई अभी भी अपनी चार्जशीट में हत्या का केस फाइल कर सकती है। एम्स ने अपनी रिपोर्ट सुशांत की बॉडी की तस्वीरों के आधार पर बनाई है। उन्होंने एक्टर के शव की जांच नहीं की थी। इसके साथ ही एम्स के पास उनके पैर का एक्स-रे नहीं था, जिसे फ्रैक्चर्ड बताया जा रहा है इसलिए यह निर्णायक रिपोर्ट नहीं मानी जा सकती ज्यादा से ज्यादा इसे केस में सुबूत के तौर पर रखा जा सकता है।'

वहीं, रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मानशिंदे ने भी एम्स की रिपोर्ट आने के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी है। सतीश मानशिंदे ने कहा, 'हमें सीबीआई की ओर से आधिकारिक बयान का इंतजार है। रिया की ओर से हमने हमेशा कहा कि किसी भी परिस्थिति में सच को बदला नहीं जा सकता है। हम सच के साथ हैं। सत्यमेव जयते।'

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को मुंबई स्थित अपने घर में मृत पाए गए थे। जिसके बाद उनके परिवार ने उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती व उनके परिवार गंभीर आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई थी। उसके बाद इस केस की जांच सीबीआई को सौंपी गई। सीबीआई इस केस की जांच कर रही है। कहा जा रहा है कि सीबीआई इस केस में आखिरी पड़ाव पर हैं। ऐसे में जल्द ही वह अपना फैसला सुना सकती है। वहीं, सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती इन दिनों एनसीबी की न्यायिक हिरासत में हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/30sMF9u
एम्स की रिपोर्ट पर Sushant के परिवार के वकील ने कहा- CBI अभी भी हत्या का केस दर्ज कर सकती है एम्स की रिपोर्ट पर Sushant के परिवार के वकील ने कहा- CBI अभी भी हत्या का केस दर्ज कर सकती है Reviewed by N on October 04, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.