बॉलीवुड अभिनेत्री काम्या पंजाबी बिग बॉस 14 की शुरुआत से ही कविता कौशिक के सपोर्ट में है। हाल ही काम्या ने कहा पिछले सीन में सिद्धार्थ को प्रवोक किया जा रहा था और यहां कविता को प्रवोक किया जा रहा है पूरा घर उसके खिलाफ खड़ा है।
दरअसल, पिछले एपिसोड में कविता ने एजाज को खुद से दूर करने के लिए धक्का दिया, तो एजाज खान भड़क गए और कविता को घर से बाहर निकालने की बात कह रहे थे। बिग बॉस के घर वाले भी ऐसे में कविता के खिलाफ हो गए थे। लेकिन बिग बॉस ने कहा कि कविता ने एजाज को चोट पहुंचाने के मन से ऐसा नहीं किया है। वह सिर्फ उन्हें दूर कर रही थी, इसी पर काम्या पंजाबी का रिएक्शन आया और उन्होंने कविता को सपोर्ट किया। इसी के साथ उन्होंने सिद्धार्थ और आसिम रियाज की लड़ाई भी याद दिलाई। जिसमें सिद्धार्थ ने असीम को धक्का दिया था। साथ ही काम्या ने कहा कि पिछले सीन में सिद्धार्थ को प्रवोक किया जा रहा था और यहां कविता को प्रवोक किया जा रहा है। पूरा घर उसके खिलाफ खड़ा है। आपको बता दें कि काम्या ने सीरीज में ट्वीट करते हुए लिखा, "नीच, घटिया, लोमड़ी और न जाने क्या-क्या। उन्होंने दूसरे ट्वीट में लिखा, "बाथरूम क्या घर के हर कोने में जा जाकर कौन रोता है, यह सबने देखा है, प्रवोक करना बंद करिए। यह आप हमेशा करते हैं।" उन्होंने एक ट्वीट में यह भी लिखा, "कसम से पिछला सीजन याद आ गया, जहां पर पूरा घर एक तरफ और सिद्धार्थ शुक्ला एक तरफ, और कैसे बार-बार सिद्धार्थ को प्रवोक किया जाता था।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3nBasxb
No comments: