test

लड़की ने सोनू सूद को बुलाया बिहार.....अभिनेता ने कहीं यह बात

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद को एक लड़की ने अपनी शादी में बिहार बुलाया है। इस नियंत्रण को अभिनेता ने स्वीकार करते हुए सोशल मीडिया पर अपनी बात कही है, जिस पर अभिनेता ने कहा चलो बिहार की शादी देखते हैं।

दरअसल बिहार की लड़की ने सोनू सूद को अपनी शादी का निमंत्रण भेजा है। ट्वीटर पर नेहा नाम की इस लड़की ने अपना निमंत्रण भेजा। उन्होंने अपना शादी का कार्ड ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, "माफी चाहूंगी सर, उत्साह में मैं आपका नाम लिखना भूल गई थी, शादी में आपके आने से मैं दुनिया की भाग्यशाली लड़की बन जाऊंगी, मैं आपका इंतजार करूंगी।" इस पर सोनू सूद ने नेहा के निमंत्रण को स्वीकार करते हुए लिखा, "चलो बिहार की शादी देखते हैं" अब सोशल मीडिया पर नेहा की शादी का कार्ड और सोनू का ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है। फैन इसे लाइक करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

आपको बता दें कि इससे पहले सोनू सूद तब चर्चा में आए थे, जब एक फैन उनकी तस्वीर की पूजा कर रहा था। इस फैन ने भगवान की मूर्ति के पास सोनू सूद की तस्वीर रखी और पूजा करने लगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/38TGVuD
लड़की ने सोनू सूद को बुलाया बिहार.....अभिनेता ने कहीं यह बात लड़की ने सोनू सूद को बुलाया बिहार.....अभिनेता ने कहीं यह बात Reviewed by N on November 18, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.