निर्देशक प्रकाश झा की बहुचर्चित श्रंखला आश्रम का दूसरा पार्ट रिलीज के लिए तैयार है। इस फिल्म को सफल बनाने के लिए जहां एक और कलाकारों ने कोई कसर नहीं छोड़ी, वहीं निर्देशक प्रकाश झा ने भी जी तोड़ मेहनत की है। इस फिल्म में अदिति पोहनकर को पहलवानी सिखाने के लिए विश्व के सबसे बड़े कुश्ती पहलवान को बुलाया गया। क्योंकि इस फिल्म में एक कुश्ती पहलवान बनकर अपने सपने को साकार करने के लिए अदिति एक बाबा की शरण में आती है।
जानकारी के अनुसार फिल्म दंगल के फाइनल लेआउट में अदिति फिट तो नहीं हो पाई। लेकिन निर्देशक प्रकाश झा ने अपने आश्रम के अखाड़े में इन्हें जगह दी है। आपको बता दें कि स्क्रीन पर अदिति की पहलवानी दमदार लगे इसलिए प्रकाश ने विश्व प्रख्यात कुश्ती पहलवान और मशहूर शख्सियत संग्राम सिंह को बुलाया। कहानी के अनुसार पम्मी को भारी दिखना था और अदिति का वजन सिर्फ 48 किलो ही था। अदिति कहती है, मैं सोच रही थी कि कैसे मेरा वजन बढ़ेगा, मैं कैसे कर पाऊंगी? क्योंकि मेरा वजन जल्दी नहीं बढ़ता। इसीलिए वजन बढ़ाना मेरे लिए एक चुनौती था। लेकिन मुझे लगा कि तकनीक सीखकर आप अच्छे से अच्छी दाव खेल सकते हो। एक एक कुश्ती तो 24 मिनट तक चलती थी। संग्राम सिंह के बारे में अदिति ने बताया कि वह एक महान खिलाड़ी है। उन्होंने मुझे अपने आप पर विश्वास दिलाया और कहा कि तुम चिंता मत करो तुम कर सकती हो। आपको बता दें कि आश्रम का दूसरा पार्ट गहराते रहस्य के रूप में लौट रहा है। जो 11 नवंबर को एमएक्स प्लेयर पर लाइव होगा।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2TUKR5z
No comments: