मुंबई। कोरोना काल में आम आदमी से लेकर सेलेब्स तक सब एक तरह से जंग लड़ रहे हैं। एंटरटेनमेंट जगत में शूटिंग से पहले गाइडलाइन के चलते कलाकारों को टेस्ट करवाना पड़ रहा है। इस टेस्टिंग के वीडियो भी वे अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर शेयर करते हैं। इस चलन पर कॉमेडियन और एक्टर वीर दास ( Vir Das ) का कहना है कि मशहूर हस्तियों को अपने सोशल मीडिया पर कोरोना टेस्ट ( Corona Test ) करवाते वक्त का वीडियो पोस्ट नहीं करने चाहिए।
'यह कोई इंगेजमेंट कंटेंट नहीं है'
इंस्टाग्राम पर वीर दास ने मशहूर हस्तियों से कोरोना वायरस परीक्षण करने वाले लोगों के संघर्ष को समझने का अनुरोध किया। उन्होंने लिखा, 'सेलिब्रिटीज... कृपया अपना कोरोना टेस्ट के वीडियो पोस्ट करना बंद कर दें। कलेक्शन से लेकर जांच तक, आप सच में कोई अच्छा काम नहीं कर रहे हैं। आपका यूं अपने सिर को 30 डिग्री पीछे झुका लेना, जिससे छींक रुक जाती है, यह कोई इंगेजमेंट कंटेंट नहीं है।'
'केवल आप संघर्ष नहीं कर रहे हैं'
वीर दास ने आग्रह करते हुए लिखा, 'महीनों से इस तरह के वीडियो को देख रहा हूं। कृपया मेरी बात सुनें। कोई व्यक्ति आपसे एक फुट दूर पीपीई किट से ढका हुआ खड़ा है, जो दिन में 30 बार ऐसा करता है, घर-घर जाकर करता है। केवल आप संघर्ष नहीं कर रहे हैं, टेस्ट करना उनके लिए अधिक संघर्ष का काम है।'
कैटरीना कैफ ने शेयर किया वीडियो
गौरतलब है कि कोरोना टेस्ट करवाने का सबसे लेटेस्ट वीडियो एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ( Katrina Kaif ) ने शेयर किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा,'ये तो होना ही है, शूट के लिए टेस्ट। सुरक्षा पहले है।' कैटरीना के इस वीडियो को 7 लाख से ज्यादा बार देखा गया है। 8 हजार से ज्यादा कमेंट्स इस वीडियो पर आए हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3nMG4js
No comments: