मुंबई। भारतीय शतरंज ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद ( Viswanathan anand ) की बायोपिक की घोषणा के बाद खेल और सिनेमाप्रेमियों के लिए एक और खुशखबरी सामने आई है। हॉकी के जादूगर के नाम से मशहूर खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद ( Major Dhyan Chand ) पर भी बायोपिक बनेगी। इसकी शूटिंग अगले साल शुरू होगी और रिलीज 2022 में किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : वायरल वीडियो: रेमो डिसूजा ने हार्ट सर्जरी के बाद अस्पताल में किया डांस
फिल्म की कास्टिंग अभी जारी
निर्माता रॉनी स्क्रूवाला की आरएसवीपी और ब्लू मंकी फिल्म्स द्वारा हॉकी लेजेंड ध्यानचंद पर आधारित एक नई फिल्म साल 2022 में रिलीज होगी। ध्यानचंद की कहानी को बड़े पर्दे पर लाने के लिए रॉनी स्क्रूवाला और निर्देशक अभिषेक चौबे फिर से साथ में काम कर रहे हैं। सुप्रतीक सेन और अभिषेक द्वारा एक साल से अधिक समय तक के लिए लिखी गई इस फिल्म पर काम शुरू हो चुका है। फिल्म की कास्टिंग अभी चल रही है और किसी बड़े अभिनेता द्वारा लीड रोल निभाए जाने की उम्मीद जताई जा रही है।
आनंद एल राय बनाएंगे विश्वनाथन आनंद की बायोपिक
भारतीय शतरंज ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद पर एक बायोपिक की घोषणा की गई है, जिसका निर्देशन फिल्म निर्माता आनंद एल राय करेंगे। इसे सुंदर एंटरटेनमेंट (महावीर जैन) और कलर येलो प्रोडक्शंस (आनंद एल राय) द्वारा प्रोड्यूस किया जाएगा। पांच बार के विश्व चैंपियन रहे विश्वनाथन आनंद ने 11 दिसंबर को अपना 51 वां जन्मदिन मनाया।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2KmKwXL
No comments: