test

किसान आंदोलन को लेकर Diljit Dosanjh बोले- कुछ लोग इसे हिंदू-सिख की लड़ाई बनाने में लगे हुए हैं

नई दिल्ली: देश में चल रहे किसान आंदोलन का आज 11वां दिन है। इस आंदोलन को देशभर से सेलेब्स का सपोर्ट मिल रहा है। पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ भी किसानों के समर्थन में बढ़-चढ़कर आगे आ रहे हैं। हाल ही में उन्होंने किसानों के लिए 1 करोड़ रुपए का डोनेशन दिया है। इसके अलावा एक्ट्रेस कंगना रनौत के साथ हुई उनकी बहस के बारे में तो सभी जानते हैं। दिलजीत का ऐसा रूप शायद ही पहले किसी ने देखा हो। अब एक बार फिर उन्होंने एक ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने कहा कि कुछ लोग इस आंदोलन को हिंदू-सिख की लड़ाई बनाने में लगे हुए हैं।

दिलजीत ने ट्वीट कर लिखा, 'नानक नाम चढ़दी कला, तेरे भाणे सरबत दा भला... कुछ लोग प्रोटेस्ट को हिंदू-सिख की लड़ाई बनाने में लगे हुए हैं। जबकि बात सिर्फ किसान की हो रही है। धर्म की बात तो है ही नहीं। कोई भी धर्म लड़ाई की बात नहीं करता। रब दा वास्ता।'

बता दें कि दिलजीत दोसांझ शनिवार को सिंघु बॉर्डर पहुंचे। यहां उन्होंने किसान आंदोलन में हिस्सा लिया। यहां किसानों को संबोधित करते हुए दिलजीत ने कहा, 'हमारी सिर्फ एक ही विनती है कि प्लीज हमारे किसानों की डिमांड पूरी कर ली जाए। सब यहां शांति से बैठे हैं और पूरा देश किसानों के साथ है।' इसके बाद दिलजीत ने किसानों के लिए कहा, 'आप सभी को सलाम, किसानों ने नया इतिहास रचा है। यह इतिहास आने वाली जनरेशन को बताया जाएगा। किसानों के मुद्दों को कोई भी नहीं मोड़ सकता।'



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3mOEL3x
किसान आंदोलन को लेकर Diljit Dosanjh बोले- कुछ लोग इसे हिंदू-सिख की लड़ाई बनाने में लगे हुए हैं किसान आंदोलन को लेकर Diljit Dosanjh बोले- कुछ लोग इसे हिंदू-सिख की लड़ाई बनाने में लगे हुए हैं Reviewed by N on December 06, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.