test

निकाह के बाद की Sana Khan ने शेयर की फोटोज, बालों में लगाए गुलाब और मोगरे के फूल

नई दिल्ली एक्ट्रेस सना खान ( Sana Khan ) बेशक फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ चुकी हैं, लेकिन आज भी वह किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। कुछ समय पहले वह अपनी शादी को लेकर खबरों में बनी थीं। जिसके बाद उन्होंने अपने हनीमून की भी तस्वीरें शेयर की थी। वह समय-समय पर अपनी लाइफ से जुड़ी खबरें सोशल मीडिया के द्वारा अपने फैंस को देती ही रहती हैं। इस बीच अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर कुछ लेटेस्ट तस्वीरें पोस्ट की है। जिसमें वह गुलाब और मोगरे के फूलों से सजी हुई दिखाई दे रही हैं।

यह भी पढ़ें- राहुल महाजन ने किया Rakhi Sawant को लेकर बड़ा खुलासा, बोले- 'शादी के दो साल बाद भी नहीं मनाई सुहागरात'

Sana Khan

सना खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम ( Sana Khan Instagram ) पर लेटेस्ट तस्वीर पोस्ट की है। इन तस्वीरों में वह नियॉन कलर की ड्रेस में नज़र आ रही हैं। साथ ही उन्होंने गुलाब और मोगरे के फूलों से सजे होने का भी राज बताया। सना ने तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि "वह हमेशा से ही इन्हें निकाह यानी कि शादी पर पहनना चाहती थी, लेकिन उनका ऑर्डर देना भूल गई थीं। पोस्ट में उन्होंने अपनी नसरीन दीदी को उनके निकाह पर यह लाने के लिए धन्यवाद दिया है। सना ने यह भी बताया कि वह इसे पहनने में दो दिन लेट हो गई है। बीजी शेड्यूल होने के चलते वह इन्हें पहन नहीं पाई। यह फूल खूबसूरत और ताजा लग हैं।"

Sana Khan

आपको बता दें 20 नवंबर को सना खान ने सूरत के बिजनेसमैन अनस सैयद ( Anas Sayed ) से शादी कर ली थी। सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें और वीडियोज देख सभी काफी हैरान हो गए थे। शादी के बाद ही सना ने अपना नाम भी बदलते हुए सैयद सना खान ( Sayed Sana Khan ) रख लिया है। यह कपल कुछ समय कश्मीर में स्पॉट हुआ था।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3rInXhe
निकाह के बाद की Sana Khan ने शेयर की फोटोज, बालों में लगाए गुलाब और मोगरे के फूल निकाह के बाद की Sana Khan ने शेयर की फोटोज, बालों में लगाए गुलाब और मोगरे के फूल Reviewed by N on December 30, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.