test

बॉलीवुड में नेपोटिज्म पर एक्ट्रेस गुल पनाग ने रखी अपनी बात, बोलीं- ऐसी स्थिति हर प्रोफेशन में है

नई दिल्ली: फिल्म इंडस्ट्री में वंशवाद के विषय पर अक्सर चर्चा होती रहती है। बीते साल एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के बाद नेपोटिज्म का मुद्दा काफी गरमाया। सोशल मीडिया पर लोगों के बीच इसे लेकर काफी रोष देखने को मिला। वहीं, बॉलीवुड सेलेब्स ने भी इस पर अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया दी। अब एक्ट्रेस गुल पनाग (Gul Panag) ने नेपोटिज्म (Nepotism) को लेकर अपनी बात रखी है।

पुराने दिनों को लेकर बनाए गए वीडियो से सना खान हुईं परेशान, बोलीं- यह गुनाह है

गुल पनाग का कहना है कि अगर आपके पास टैलेंट नहीं है तो ऐसी कोई भी चीज नहीं है जो आपकी मदद कर सकती है। एक्ट्रेस ने कहा, 'सच तो यह है कि आपके पास अवसर होते हैं। आपको बस ध्यान रखना चाहिए कि आप कौन हैं। यह सच है कि फिल्मी परिवारों से आने वाले लोगों के लिए एंट्री आसान होती है। अगर कोई अपने माता-पिता के प्रोफेशन में आगे बढ़ना चाहता है तो इसका मतलब नहीं है कि दूसरे टैलेंटेड लोग ऐसा नहीं कर सकते। लेकिन ऐसा सुनना काफी अजीब है कि लोग मुकाम हासिल होने के बाद शिकायत करते हैं।'

सोनू सूद के लिए महाराष्ट्र से तमिलनाडु तक साइकिल चलाएगा यह बंदा, 2000 किलोमीटर करेगा सफर

उन्होंने आगे कहा, 'अगर आपके पास टैलेंट नहीं है तो ऐसी कोई भी चीज नहीं है जो आपकी मदद कर सके। ऐसे कुछ लोग हैं, जिन्हें आसानी से एंट्री का मौका मिला था, लेकिन क्या वे विरासत को आगे ले जा पाए या फिर उनका सितारा चमका? इसका कारण यह था कि वह उतने काबिल नहीं थे। इस तरह की स्थिति हर प्रोफेशन में है। हर जगह अच्छाई और बुराई है। यह आप पर निर्भर करता है कि आप क्या देखना चाहते हैं।'

बता दें कि एक्ट्रेस गुल पनाग साल 2020 में आई वेब सीरीज 'पाताल लोक' और पूजा में नजर आई थीं। इन सीरीज में उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था। इन दिनों गुल पनाग एक फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3aeeXZo
बॉलीवुड में नेपोटिज्म पर एक्ट्रेस गुल पनाग ने रखी अपनी बात, बोलीं- ऐसी स्थिति हर प्रोफेशन में है बॉलीवुड में नेपोटिज्म पर एक्ट्रेस गुल पनाग ने रखी अपनी बात, बोलीं- ऐसी स्थिति हर प्रोफेशन में है Reviewed by N on January 28, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.