नई दिल्ली। काफी लंबे समय से अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan ) की आवाज़ में सुनाई देने वाले कॉलर ट्यून को लेकर काफी विवाद हो रहा था। कई लोगों ने ट्यून को बंद करने की मांग रखी। यही नहीं एक शख्स ने तो बिग बी के खिलाफ शिकायत तक दर्ज करवा दी थी। वहीं अब खबरों की मानें तो शुक्रवार से बिग बी की आवाज में सुनाई देने वाली कॉलर ट्यून बंद होनी जा रही है।
यह भी पढ़ें- जब Aamir Khan लिखते थे अमिताभ बच्चन की बेटी के लिए लेटर, बेटे ने ही खोला गहरा राज
खबरों की मानें तो शुक्रवार से अमिताभ बच्चन की कॉलर ट्यून नहीं सुनाई देगी। नई कॉलर ट्यून जो होगी वह हिंदगी और इंग्लिश दोनों ही भाषा में होगी। जिसे आवाज़ देंगी जसलीन भल्ला। आपको याद हो तो बिग बी की आवाज़ से पहले जसलीन भल्ला ( Jasleen Bhalla ) अपनी आवाज़ में यह कहती हुईं सुनाई दी थी कि- 'कोरोना वायरस या कोविड-19 से आज पूरा देश लड़ रहा है। मगर, याद रहे हो में बीमारी से लड़ना है, बीमार से नहीं। उनसे भेदभाव न करें...।'
यह भी पढ़ें- भारतीय क्रिकेटर्स की बेटियों पर पोस्ट कर फंसे Amitabh Bachchan, लोगों ने लगाया वंशवाद का आरोप
आपको बता दें जसलीन एक मशहूर वाइस ओवर आर्टिस्ट हैं। वह पहले भी अपनी आवाज़ में कोरोना से संबंधित कॉलर ट्यून को आवाज़ दे चुकी हैं। बता दें दिल्ली मेट्रो, स्पाइस जेट और इंडिगो की फ्लाइट में भी उनकी आवाज़ सुन चुके हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2LSE9vU
No comments: