test

फरहान अख्तर पर यूजर ने लगाया सीनियर सिटीजंस वाले केंद्र पर वैक्सीन लगवाने का आरोप, एक्टर ने दिया जवाब

मुंबई। एक्टर फरहान अख्तर ने हाल ही ड्राइव—इन वैक्सीनेशन केंद्र पर जाकर कोरोना वैक्सीन लगवाया है। इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर लोग एक्टर को ट्रोल करने लगे। लोगों का कहना है कि एक्टर ने अपने सेलेब होने का फायदा उठाते हुए बिना बुकिंग के उस केंद्र पर टीका लगवाया जहां सीनियर सिटीजंस को वैक्सीन लगती है। एक ट्वीटर यूजर ने तो उनसे ऑनलाइन बुकिंग का स्क्रीनशॉट शेयर करने के लिए कह दिया।

फरहान को ट्रोल करते हुए एक ट्वीटर यूजर ने लिखा कि फरहान ने उस केंद्र पर टीका लगावाया जहां केवल 60 साल से उपर के लोगों को ही टीका लगाया जाता है। इस पर दूसरे यूजर ने लिखा, अगर ये सही है तो फरहान खान को बुकिंग का स्क्रीनशॉट दिखाकर मामले को साफ करना चाहिए। अगर ऐसा नहीं होगा तो लगेगा कि प्रमुख लोगों को आम लोगों के मुकाबले कहीं भी एक्सेस मिल जाता है।

यह भी पढ़ें : फरहान अख्तर सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से कोविशील्ड वैक्सीन की कीमत के बारे में सवाल करने पर ट्रोल हुए

यह भी पढ़ें : ट्रोलिंग से परेशान होकर फरहान अख्तर ने शख्स से मांगा उसका पता

गौरतलब है कि फरहान ने कोविड वैक्सीन की पहली डोज पिछले सप्ताह ले ली थी। वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर की अगली फिल्म 'तूफान' है। कोरोना महामारी के चलते फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है। ये फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर 21 मई को रिलीज होने वाली थी। इससे पहले यह फिल्म सिनेमाघरों में आने वाली थी। सिनेमाघरों के बंद होने के बाद इसे ओटीटी पर रिलीज करने का ऐलान हुआ लेकिन अब फिर डेट आगे बढ़ गई है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/33DPDcg
फरहान अख्तर पर यूजर ने लगाया सीनियर सिटीजंस वाले केंद्र पर वैक्सीन लगवाने का आरोप, एक्टर ने दिया जवाब फरहान अख्तर पर यूजर ने लगाया सीनियर सिटीजंस वाले केंद्र पर वैक्सीन लगवाने का आरोप, एक्टर ने दिया जवाब Reviewed by N on May 11, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.