नई दिल्ली। 26 जुलाई का दिन पूरे देश कारगिल विजय दिवस के रूप में मना रहा है। कारगिल युद्ध के 22 साल पूरे हो चुके है। इस दिन, भारतीय सेना के उन वीर सैनिको को याद किया जाता है जिन्होंने साल 1999 में देश की रक्षा के लिए अपनी जान गंवाकर एक बड़ी जीत हासिल की थी, और पाकिस्तान को मुंह की खाकर पीछे हटने को मजबूर होना पड़ा था। आज के दिन, पूरे देश में लोग 1999 के कारगिल युद्ध में लड़ने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हैं। देश के नेता राज नेता के साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री भी उन्हे याद करते हुए श्रद्धांजलि दे रही है।
इसके अलावा रकुल प्रीत सिंह, ने भी ट्वीट के माध्यम से श्रद्धांजलि देते हुए वीरों को याद किया है। अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा, 'भारतीय सशस्त्र बलों के उन सभी बहादुर सैनिकों को सलाम जिन्होंने हमारे देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी, जय हिन्द।'
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3iLsw6Z
No comments: