शाहरुख खान ने अपने बड़े बेटे आर्यन को लेकर दिया था चौंका देने वाला बयान, सेक्स से लेकर ड्रग्स के लिए कही ये बात
नई दिल्ली। बॉलिवुड के किंग शाहरुख खान की गिनती बॉलीवुड के दमदार कलाकारों में की जाती है। उनकी हर एक फिल्म में उनका अभिनय लोगों के दिल में उतर जाता है। लोगं उनकी फिल्म को देखना काफी पसंद करते है। शाहरूख खान फिल्मों के साथ साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टीव रहते है और अपनी बातों को शेयर कर फैंस से जुड़े रहते है। लेकिन बच्चों के बारे में बात करें तो शाहरूख उनके बारें में दूसरे स्टार्स से थोड़ा अलग सोचते है एक बार शाहरुख खान ने एक इंटरव्यू में अपने बेटे आर्यन को लेकर ऐसी बात बोल दी थी जिसे कोई सोच भी नहीं सकता। शाहरुख ने कहा था कि वह चाहते हैं कि उनका बेटा आर्यन वो ऐसे सारे गंदे काम करे जिसे मै अपनी जवानी में नहीं कर पाया था।
सिमी ग्रेवाल के शो में शाहरुख ने कही थी ये बात
यह बात उस समय की जब शाहरुख खान साल 1997 में सिमी ग्रेवाल के टॉक शो में अपनी पत्नि गौरी के साथ पहुंचे थे। तब कुछ समय पहले ही आर्यन का जन्म हुआ था। उस दौरान ही शाहरुख और गौरी से सिमी ने उनके बेटे के बारे में भी बात की थी।
आर्यन के लिए शाहरुख ने दिया था चौंका देने वाला जवाब
सिमी ग्रेवाल ने शाहरुख से यह पूछा कि वे अपने बेटे आर्यन को किस तरह के संस्कार देना चाहते है। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि आर्यन वो सारे काम करे जो मै अपनी उम्र में नही कर सका। शाहरुख ने कहा था कि वह काफी कुछ ऐसा करना चाहते थे जो कि वह चाहकर भी नहीं कर सके क्योंकि उनके पास वो सभी चीजें नही थीं।
ड्रग्स और सेक्स पर भी बोले थे शाहरुख
शाहरुख ने सिमी ग्रेवाल के सवाल का जवाब देते हुए कहा था, ' किजब आर्यन थोड़ा बड़ा हो जाएगा तब मैं उसे कहूंगा कि वह लड़कियों का पीछा करे, ड्रग्स करे , इतना ही नही वो सेक्स तक कर सकता है। बेहतर हो कि वह ये सब जल्दी ही शुरू कर दे जो मैं नहीं कर सका। मै चाहता हूं कि आर्यन घर से बाहर जाकर मेरे साथ काम करने वाले लोग जिनकी बेटियां हैं, उनके साथ ऐसा करे कि वे लोग मुझसे शिकायत करने आए।'
फैन्स कर रहे है आर्यन के बॉलिवुड डेब्यू का इंतजार
इन दिनों आर्यन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। सुहाना से बड़े आर्यन का ग्रैजुएशन पूरा हो कर चुका हैं मगर आर्यन के बारे में यह साफ नहीं गो पाया है कि वो ऐक्टिंग से अपने करियर की शुरूआत करेंगे या फिर डायरेक्शन से ....
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3jMfLKY
No comments: